Indian Railway: पुरी-इंदौर-पुरी स्पेशल ट्रेन की सुविधा 13 जुलाई से, दुर्ग नौतनवा में बढ़ा अतिरिक्त कोच
Indian Railway: इंदौर-पुरी-इंदौर पूरी तरह आरक्षित है और इस ट्रेन में केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति मिलेगी।
By Shashank.bajpai
Edited By: Shashank.bajpai
Publish Date: Mon, 12 Jul 2021 01:20:32 PM (IST)
Updated Date: Mon, 12 Jul 2021 01:20:32 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Indian Railway: Indian Railway: रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा इंदौर और पुरी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुरी से 13 जुलाई और इंदौर से 15 जुलाई, 2021 से होगा। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है और इस ट्रेन में केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। साथ ही यात्रा के दौरान कोरोना के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली पुरी-इंदौर स्पेशल ट्रेन पुरी से प्रत्येक मंगलवार को तथा विपरीत दिशा इंदौर से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
दुर्ग-नौतनवा एवं दुर्ग-अजमेर में अतिरिक्त कोच
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली दो जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी प्रथम सह एसी द्वितीय कोच की सुविधा दुर्ग से 15 जुलाई से 11 नवंबर तक तथा नौतनवा से 17 जुलाई से 13 नवम्बर 2021 तक उपलब्ध रहेगी। इसके बाद जरूरत के अनुसार इस सुविधा का विस्तार किया जा सकता है, जो तात्कालिक परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।
ठीक इसी तरह दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच दिया जा रहा है। दुर्ग से 11 जुलाई से दो अगस्त तथा अजमेर से 12 जुलाई से दो अगस्त 2021 तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।