रायपुर। राज्य ब्यूरो। Chhattisgarh News: चुनावी वर्ष में छत्तीसगढ़ के किसानों ने कृषि ऋण लेने के मामले में पिछले पांच वर्षों के रिकार्ड को तोड़ दिया है। राज्य में खरीफ 2023 के लिए किसानों ने अभी तक 6067.27 करोड़ का अल्पकालीन कृषि ऋण खेती-किसानी के लिए ले लिया है। राज्य शासन द्वारा बिना ब्याज के दिए जाने वाले कृषि ऋण का लाभ 13 लाख 62 हजार 42 किसानों ने उठाया है। किसानों को दी गई ऋण राशि इस साल के लिए निर्धारित 6100 करोड़ रुपये का 99.46 प्रतिशत है।
विश्व आदिवासी दिवस पर 5633 पंचायतों को मिलेगी परब सम्मान निधि, सीएम 1000 करोड़ की देंगे सौगात
कृषि ऋण लेने के मामले में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के किसान आगे हैं। यहां से सर्वाधिक 1,08,059 किसानों ने ऋण लिया है। जबकि बालोद ऋण लेने वाले किसानों के मान से दूसरे नंबर पर है, इस जिले के 107107 किसानों ने कृषि ऋण लिया है। बेमेतरा के किसान ऋण लेने के मामले में तीसरे नंबर पर है, यहां के 99076 किसानों ने ऋण लिया है।
CG Election 2023: जहां पीएम मोदी की सभा, वहां की 19 विधानसभा सीट पर भाजपा गायब
रायपुर में 64286, गरियाबंद में 42768, महासमुंद में 75154, धमतरी में 58409, दुर्ग में 70716, राजनांदगांव में 91490, कबीरधाम में 82080, खैरागढ़ में 40500, मानपुर-मोहला-चौकी में 35831, जगदलपुर में 27209, कोंडागांव में 26845, नारायणपुर में 4611, कांकेर में 60244, दंतेवाड़ा में 2246, सुकमा में 7375, बीजापुर में 11206, बिलासपुर में 55596, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 5830, मुंगेली में 32960, जांजगीर-चांपा में 34137, सक्ती में 30109, कोरबा में 16545, सरगुजा में 36565, बलरामपुर में 18670, सूरजपुर में 33767, कोरिया में 13819, मनेन्द्रगढ़ में 7185, रायगढ़ में 28896, सारंगढ़ में 19305 और जशपुर में 13446 किसानों ने अब तक अल्पकालीन कृषि ऋण अपने इलाके के सहकारी बैंकों से लिया है।
CG: चुनाव से पहले कांग्रेस ने आब्जर्वर बदला, सिरिवेला प्रसाद को मिली छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी
वर्ष लक्ष्य राशि पूर्ति राशि
2018-19 3600 3287.55
2019-20 4000 3981.45
2020-21 4600 4495.39
2021-22 5300 4747.77
2022-23 5800 5563.60
2023-24 6100 6067. 27 अब तक
(राशि करोड़ रुपये में)
फैक्ट फाइल
- 13 लाख 62 हजार से अधिक किसानों ने लिया 6067. 27 ऋण
- 6100 करोड़ रुपये के ऋण वितरण का लक्ष्य पूर्णता की ओर
- 99.46 प्रतिशत इस वर्ष लक्ष्य हुआ पूरा