रायपुर। Raipur News: छत्‍तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्‍टेशन में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्लेटफार्म नंबर छह पर खड़ी रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस में आग लग गई। ट्रेन से अचानक धुआं उठता देख आनन-फानन में यात्री नीचे उतरे गए। आग की खबर मिलते ही रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बोगी को अलग किया गया है।फिलहाल आग से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि एसी में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।

दरअसल, घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर खड़ी ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस को रवाना करने जैसे ही हरी झंडी दिखाई गई वैसे ही बोगी नंबर जी-4 से धुआं उठते देखकर यात्रियों और प्लेटफार्म पर खड़े लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन को रवाना होने से तत्काल रोका गया। सवार यात्री प्लेटफार्म पर उतर आए।

यात्रियों को कोच से बाहर निकालकर दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। ट्रेन के वेंटिलेशन से धुआं निकलता देख रेलवे कर्मी भी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस ट्रेन की बोगी को अलग कर दिया। जांच में पता चला कि एयर कंडीशन में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।

दो घंटे देर से रवाना हुई गाड़ी

गरीब रथ एक्सप्रेस में आग लगने की खबर से स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही। आग पर रेलवे कर्मियों ने करीब दो घंटे बाद काबू पा लिया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की वजह से ट्रेन में सवार यात्री परेशान होते रहे। ट्रेन को करीब 12 बजे ही छूट जाना था। मगर उसी दौरान आग लगी थी। जिसके कारण ट्रेन करीब दो घंटे बाद दो बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

हफ्ते में दो दिन चलती है गरीब रथ

रायपुर से गरीब रथ हफ्ते में दो दिन लखनऊ के लिए रवाना होती है।यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 12 बजे रायपुर स्टेशन से निकलती है, जो अगले दिन सुबह पांच बजे लखनऊ पहुंचती है।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़