Fireworks Price Hike in Diwali: पटाखों पर महंगाई की मार, 40 प्रतिशत हुए महंगे
Fireworks Price Hike: दीपोत्सव पर सराफा, आटोमोबाइल, कपड़ों, इलेक्ट्रानिक्स के साथ ही पटाखा बाजार में भी भीड़ शुरू हो गई है। शहर के विभिन्ना चौक चौराहों पर कारोबारियों द्वारा अपनी पटाखा दुकान लगाकर बिक्री शुरू कर दी गई है।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Fri, 21 Oct 2022 03:58:56 PM (IST)
Updated Date: Fri, 21 Oct 2022 03:58:56 PM (IST)

रायपुर। Fireworks Price Hike: दीपोत्सव पर सराफा, आटोमोबाइल, कपड़ों, इलेक्ट्रानिक्स के साथ ही पटाखा बाजार में भी भीड़ शुरू हो गई है। शहर के विभिन्ना चौक चौराहों पर कारोबारियों द्वारा अपनी पटाखा दुकान लगाकर बिक्री शुरू कर दी गई है।
कारोबारियों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पटाखों की कीमतों में 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। बाजार में पांच रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक के पटाखे उपलब्ध हैं। बड़े-बड़े पटाखा संस्थानों के साथ ही शहर के विभिन्ना क्षेत्रों में अपनी दुकान के बाहर स्टाल लगाकर ही कारोबारी पटाखा बेच रहे हैं। कारोबारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि थोक दुकान से ही इस वर्ष पटाखों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते ही रिटेल में भी इसका असर पड़ रहा है।
इस प्रकार रही पटाखों की कीमत
वर्तमान मूल्य पिछले वर्ष
बम 70 रुपये 40 रुपये
फुलझड़ी 30 रुपये 20 रुपये
सांप 10 रुपये 6 रुपये
राकेट 200 रुपये 150 रुपये
लाइट 160 रुपये 110 रुपये
अनार 200 रुपये 150 रुपये
चकरी 130 रुपये 130 रुपये
तीस साट 800 रुपये 600 रुपये
विदेशी पटाखे बाजार में नहीं
इस वर्ष बाजार में विदेशी पटाखे बिल्कुल नहीं हैं। कारोबारियों द्वारा चाइनीज पटाखों को ना कर दिया है। बताया जा रहा है कि देसी पटाखे, बंदूक ही बाजार में उपलब्ध हैं। कारोबारियों का कहना है कि अभी से पटाखों की बिक्री बढ़ती जा रही है। इसे देखकर इस वर्ष कारोबार में बढ़ोतरी की उम्मीद है।