मार्च में नहीं शुरू हो पाया रायपुर रेलवे स्टेशन का फुट ओवरब्रिज, अधिकारी बोले- मई में पक्का
रायपुर रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य मार्च-2022 में पूरा करना था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Fri, 25 Mar 2022 04:39:46 PM (IST)
Updated Date: Fri, 25 Mar 2022 04:39:46 PM (IST)
Foot overbridge of Raipur railway station रायपुर। (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी के रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को राहत देने के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। ठेका एजेंसी को फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य मार्च-2022 में पूरा करना था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। ठेका एजेंसी की लापरवाही का खामियाजा राजधानी की जनता को उठाना पड़ रहा है। क्योंकि रायपुर रेलवे स्टेशन से ज्यादातर ट्रेन प्लेटफार्म क्रमांक पांच पर आती है।
वर्तमान में दुर्ग और बिलासपुर छोर पर फुट ओवरब्रिज है। इसलिए ट्रेन पकड़ने के लिए जनता को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से यात्रियों को ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। रेलवे के अधिकारी ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में देरी कोरोना संक्रमण बता रहे हैं। अधिकारी अब इसे मई 2022 तक पूरा करने की बात कह रहे हैं।
ज्ञात हो कि मुंबई-हावड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित रायपुर रेलवे स्टेशन में दिन-ब-दिन यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। स्टेशन से एक दिन में 112 ट्रेनें तथा लगभग 50 हजार यात्रियों का रोज आना-जाना है। वर्तमान में एक साथ दो ट्रेन के आने पर अक्सर दोनों ओवरब्रिज पर जाम की स्थिति बन जाती है।
ओवरब्रिज पर भीड़ बढ़ने से ओवरब्रिज पर अक्सर हादसे की आशंका बनी रहती है। यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए नये फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य रेलवे ने शुरू किया है। फुट ओवरब्रिज का निर्माण 13 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। फुट ओवरब्रिज में प्रत्येक प्लेटफार्म पर रैंप और एस्केलेरेटर की भी सुविधा रहेगी।
प्लेटफार्म एक से सात तक यात्री
निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज से यात्री, प्लेटफार्म एक से सीधे प्लेटफार्म क्रमांक सात के बाहर गुढ़ियारी की तरफ आसानी से आ-जा सकेंगे। इसमें चढ़ने के लिए प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेरेटर और उतरने के लिए रैंप लगाए जा रहे हैं।
रायपुर स्टेशन डायरेक्टर राकेश सिंह ने कहा, रायपुर रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज बनाने का काम कार्य चल रहा है। मार्च माह में इसे पूरा करना था लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते विलंब हो गया है। यात्रियों को यह सुविधा मई-2022 तक मिलने लगेगी।