धान से एथेनाल बनाने की अनुमति के लिए मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार ने किया खारुन में किया शवासन
करीब तीन मिनट तक वे इस मुद्रा में रहे। इस दौरान उनके एक समर्थक ने वीडियो बनाया और इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
By Ravindra Thengdi
Edited By: Ravindra Thengdi
Publish Date: Tue, 23 Nov 2021 11:09:20 AM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Nov 2021 11:09:20 AM (IST)

रायपुर (राज्य ब्यूरो)। राज्य सरकार धान से एथेनाल बनाने की अनुमति के लिए केंद्र सरकार के चक्कर काट रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्रियों सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुमति देने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई परिणाम सामने नहीं आया है। अब मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल ने इसके लिए अनूठी पहल की है। सोमवार को उन्होंने राजधानी के महादेव घाट पर खारुन नदी में शवासन किया। करीब तीन मिनट तक वे इस मुद्रा में रहे। इस दौरान उनके एक समर्थक ने वीडियो बनाया और इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है। राज्य सरकार ने जब से किसानों को धान की कीमत 2,500 रुपये प्रति क्विंटल देने का फैसला किया है, तब से धान बेचने वाले किसानों की संख्या में इजाफा हुआ है। सरकार के पास अतिरिक्त धान होने के कारण एथेनाल में इस्तेमाल के लिए अनुमति मांग रही है। धान से एथेनाल बनाने की अनुमति मिलने के बाद राज्य सरकार अतिरिक्त धान का सदुपयोग कर सकेगी। वायरल वीडियो में नंदकुमार बघेल के समर्थक यह कहते सुने जा रहे हैं कि उन्होंने धान से एथेनाल बनाने की अनुमति की मांग को लेकर जल में एक स्थान पर शांत रहने का फैसला किया है।
सुरक्षा गार्ड और लाइव जैकेट में तैनात थे जवान
मुख्यमंत्री के पिता एक नाव की मदद से खारुन नदी के तट से आगे गए और पानी में उतर गए। वे जब नदी में उतरे तो उनकी सुरक्षा के लिए लाइव जैकेट में जवान और गोताखोर को तैनात किया गया था। जिस समय वह श्ावासन कर रहे थे, उस समय उन्हें देखने के लिए भीड़ भी जुट गई थी।