रायपुर। Forecasting For Corona: पिछले साल कोरोना महामारी का प्रकोप होने के बाद जब पांच ग्रह अनुकूल स्थिति में आए थे, तब कीटाणु जनित महामारी से राहत मिली थी। कुछ ऐसी ही राहत अब मई में मिलने के आसार दिख रहे हैं, जब बुध और शुक्र ग्रह की स्थिति अनुकूल होगी। ज्योतिषयों की मानें तो मई में बीमारी से राहत मिलने लगेगी और जुलाई तक स्थिति सामान्य होती नजर आएगी।
शुक्र का स्वग्रही और बुध का साथ शुभदायी
छत्तीसगढ़ संत महासभा के अध्यक्ष एवं सुरेश्वर महादेव पीठ के स्वामी राजेश्वरानंद सरस्वती के अनुसार शुक्र ग्रह 22 अप्रैल को अपने भरणी नक्षत्र में उदित हो चुका है। शुक्र के उदित होने से विविध शुभ संस्कारों की शुरुआत भी हो चुकी है। अब बुध के साथ शुक्र ग्रह चार मई को वृषभ राशि में प्रवेश करेगा।
इस राशि में पूर्व में ही राहु विराजमान हैं। शुक्र ग्रह का स्वग्रही होना और बुध का साथ मिलने से यह शुभदायी है। चूंकि वृहस्पति ग्रह पहले ही शनि से अलग हो चुका है। इन सबका प्रभाव यह होगा कि भारत वर्तमान संकट का सामना मजबूती से कर सकेगा। महामारी का प्रभाव भी कम होगा।
जुलाई में मंगल का सिंह में होना सकारात्मक प्रभाव
ज्योतिषाचार्य के अनुसार वृष चूंकि स्थिर राशि है, इसलिए शासकों के व्यवहार, निर्णयों में स्थिरता दिखेगी। रोगों का शमन होगा। छठवें भाव से रोग और ऋण का विचार होता है। षष्ठेश मंगल, अष्टम मिथुन में रहकर ऋण भार बढ़ा रहा है, किंतु षष्ठेश का सूर्य, रोगों का शमन, उपचार जैसी स्थितियों का योग भी बना रहा है।
मंगल ग्रह 20 जुलाई को जब सिंह राशि में होगा, तब यही मंगल ऋणात्मक स्थिति को धनात्मक स्थिति में ला देगा। अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। देश का मान सम्मान बढ़ेगा, लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा।