रायपुर। Former Minister Strategy: रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को महामाया मंदिर वार्ड और डा. विपिन बिहारी सुर वार्ड में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की। अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार के आधा कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर वादाखिलाफी, कोविड के दौरान दवा के बजाय दारू पहुंचाने, केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए निश्शुल्क राशन लोगों को नहीं मिलने, प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त नहीं मिलने आदि को लेकर पर्चों का वितरण किया।
उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रदेश सरकार माफियाओं की सरकार है। कोविड के दौरान जनता की जान की चिंता नहीं थी, बल्कि सरकार दवा के बजाय घर-घर शराब पहुंचाने में व्यस्त थी। सरकार के संरक्षण और सत्ताधारी दल के नेताओं के संरक्षण में माफियाओं ने सरकार को ही कब्जे में कर लिया है। शांति का टापू छत्तीसगढ़ हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती व खुलेआम गुंडागर्दी से कराह रहा है।
ढाई साल में कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने जिले के 16 मंडलों में वादाखिलाफी अभियान की शुरुआत की। रायपुर उत्तर विधानसभा के पंडरी बाजार व मधु पिल्ले स्कूल मंडी गेट के पास चर्चा करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि भूपेश सरकार कम काम और अधिक प्रचार के लाइन पर चलती है।
राज्य सरकार शहरी जनता के लिए संपत्तिकर आधा करने का वादा किया था, लेकिन रायपुर निगम की इनकी सरकार अब एक-एक घर में जाकर, हर कमरे में ताक झांक कर निगम के आय बढ़ाने के स्रोत ढूंढ़ेगी। न गर्मी में लोगों को पानी पिला रहे हैं, न बरसात में पानी की निकासी कर पा रहे हैं, लेकिन शराब यह घर-घर पहुंचा रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी वीरांगना अवंतीबाई महात्मा गांधी वार्ड गुरु गोविंद सिंह, गुरु घासीदास वार्ड में जनता से रूबरू हुए।