Indian Railways: वर्धा यार्ड का आधुनिकीकरण और जोड़ने का काम शुरू, चार एक्सप्रेस ट्रेनें रद
मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के वर्धाचीतोड़ा रेलवे स्टेशन के बीच वर्धा यार्ड का आधुनिकीकरण के चलते चार एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Sat, 13 Aug 2022 02:58:44 PM (IST)
Updated Date: Sat, 13 Aug 2022 02:58:44 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के वर्धाचीतोड़ा रेलवे स्टेशन के बीच वर्धा यार्ड का आधुनिकीकरण, जोड़ने का काम और आटो सिग्नलिंग समेत अनेक कार्यों के लिए 11 अगस्त से 16 अगस्त तक नान इंटरलोकिंग लिया गया है। इस दौरान रेलवे बोर्ड ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है। चारों ट्रेन रायपुर से महाराष्ट्र की ओर जाती हैं। ऐसे में महाराष्ट्र के मुंबई, गोंदिया, अमरावती, नागपुर आदि शहरों का सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार रद की गई ट्रेनों में 15, 16 और 17 अगस्त तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से छूटने वाली 11039 छत्रपति शिवाजी महाराज-गोंदिया स्पेशल, 16, 17 और 18 अगस्त तक गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल, 15 और 16 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस और 15 व 16 अगस्त को कुर्ला से छूटने वाली 18026 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी। इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद जताते हुए यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा की है।