रायपुर (राज्य ब्यूरो)। सरकार ने बालोद, जशपुर और कोरिया जिले के कलेक्टरों का तबादला कर दिया है। एसपी रेल, गरियाबंद, बेमेतरा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के पुलिस अधीक्षक भी बदल दिए गए हैं। सोमवार को सरकार ने करीब 55 से ज्यादा अफसरों का स्थानांतरण और पदभार में बदलाव किया है। इसमें 13 आइएएस, पांच आइपीएस, 30 राज्य प्रशासनिक सेवा और चार से ज्यादा राज्य पुलिस सेवा के अफसर शामिल हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) से जारी इस आदेश में दुर्ग, भिलाई, भिलाई- चरौदा और बिरगांव नगर निगम के आयुक्तों का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। रायपुर जिला पंचायत के सीईओ के साथ आधा दर्जन से ज्यादा जिला पंचायतों के सीईओ बदले गए हैं।
रितेश कुमार अग्रवाल कलेक्टर जशपुर से एमडी पाठ्य पुस्तक निगम
गौरव कुमार सिंह कलेक्टर बालोद से संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
कुलदीप शर्मा कलेक्टर कोरिया से कलेक्टर बालोद
विनय कुमार लंगेह सीईओ जिला पंचायत सरगुजा से कलेक्टर कोरिया
रवि मित्तल सीईओ जिला पंचायत रायपुर से कलेक्टर जशपुर
देखिए पूरी सूची-
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
पुलिस अधीक्षक
- मिलना कुर्रे एसपी रेल, अतिरिक्त प्रभार डीआइजी अजाक केवल एसपी रेल से पद से मुक्त
- अमित तुकाराम काम्बले सेनानी चौथी वाहिनी से पुलिस अधीक्षक गरियाबंद
- आइ. कल्याण एलेसेला एसपी जीपीएम से एसपी बेमेतरा
- यू. उदय किरण एआइजी पीएचक्यू से एसपी जीपीएम
- धर्मेंद्र सिंह छवई एसपी बेमेतरा से एसपी रेल
- झाडूराम ठाकुर एसपी गरियाबंद से सेनानी सातवीं वाहिनी
देखिए सूची-
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के भी स्थानांतरण हुए।
देखिए सूची-
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()