नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। प्रयागराज में सोमवार से शुरू हुए महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को रेलवे ने चार मेला स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी है। यह ट्रेनें 19 और 21 जनवरी और 15 व 17 फरवरी को प्रयागराज के लिए दौड़ेगी।
इस स्पेशल ट्रेन से रायपुर समेत रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, विशाखापत्तनम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन, विशाखापत्तनम, गोरखपुर के साथ-साथ दुर्ग-टूंडला के श्रद्धालु पुण्य स्नान कर सकेंगे। रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 08793 दुर्ग-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी को शाम 7.20 बजे दुर्ग से रवाना होकर रायपुर 8.10 बजे, भाटापारा नौ बजे, उसलापुर 10 बजे, पेंड्रा रोड 11.48 बजे होते हुए अनूपपुर, शहडोल, कटनी, मैहर के रास्ते अगले दिन 20 जनवरी को 11.10 बजे प्रयागराज होते हुए 8. 15 बजे टूंडला जंक्शन पहुंचेगी।
इसी तरह से ट्रेन नंबर 08794 टूंडला-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल 21 जनवरी को सुबह पांच बजे टूंडला से रवाना होकर एक बजे प्रयागराज पहुंचेगी। मैहर, कटनी के रास्ते होते हुए अगले दिन 22 जनवरी को 1.50 बजे उसलापुर, 2.43 बजे भाटापारा, 3.30 बजे रायपुर होते हुए पांच बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 08795 दुर्ग-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 15 फरवरी को 7.20 बजे दुर्ग से रवाना होकर रायपुर 8.10 बजे, भाटापारा नौ बजे, उसलापुर 10 बजे, पेंड्रा रोड 11.48 बजे होते हुए अनूपपुर, शहडोल, कटनी, मैहर के रास्ते अगले दिन 16 फरवरी 11.10 बजे प्रयागराज होते हुए 8.15 बजे टूंडला जंक्शन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 08796 टूंडला-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल 17 फरवरी को चार बजे टूंडला से रवाना होकर एक बजे प्रयागराज पहुंचेगी। मैहर, कटनी के रास्ते होते हुए अगले दिन 18 फरवरी को 2.20 बजे उसलापुर, रायपुर होते हुए दुर्ग पहुंचेगी।
रायपुर से उधमपुर जाने वाली दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस जनवरी और फरवरी माह में अलग-अलग तारीख को 30 दिनों तक रद रहेगी। इस वजह से कंफर्म टिकट वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी। अब उन्हें अपना टिकट रद कराने के लिए भागदौड़ करना पड़ेगा।
रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल में जम्मूतवी रेलवे के री-डेवलपमेंट कार्य के लिए नॉन इंटर लाकिंग व ब्लॉक किया जाएगा। इस वजह से दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस अलग-अलग दिनों में रद रहेगी।
दुर्ग-उधमपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस 14, 15, 21, 22, 28, 29 जनवरी और 4, 5, 11, 12, 18, 19, 25, 26 फरवरी को रद रहेगी। - उधमपुर-दुर्ग सुपर फास्ट एक्सप्रेस 16, 17, 23, 24, 30, 31 जनवरी और 6, 7, 13, 14, 20, 21, 27, 28 फरवरी और छह मार्च को रद रहेगी।
इधर दुर्ग से निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी थ्री कोच लगाने का निर्णय लिया है।
दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस में 10 जनवरी को तथा निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस में 11 जनवरी को उपलब्ध रहेगी। इस गाड़ी में 180 से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी। दिल्ली, मुंबई और हावड़ा जाने वाले ट्रेनों में वेटिंग बढ़ती जा रही है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ के दौरान रेलवे ने 3,000 स्पेशल सहित 13,000 से अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से पांच जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का 28 फेरों के लिए परिचालन किया जा रहा है।
महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखकर यात्रियों को अधिक से अधिक कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दुर्ग-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दुर्ग से टूंडला के बीच वाया रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर प्रयागराज फतेहपुर, गोविंदपुरी इटावा के मार्ग से चलाई जा रही है।
रेलवे ने एक बार फिर से नौ लोकल ट्रेनें रद कर यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। चार दिनों तक रायपुर से बिलासपुर, रायपुर से कोरबा, गेवरा रोड से बिलासपुर, रायपुर से जूनागढ़ रोड और गोंदिया-झारसुगुड़ा जाने और वापस आने वाली ट्रेनें रद रहेंगी।
इसके कारण रोजाना आना-जाना करने वाले हजारों यात्रियों को अब दूसरे विकल्प का सहारा लेना पड़ेगा। रेलवे के आरक्षण केंद्र में इन नौ ट्रेनों में रोजाना पांच हजार से अधिक टिकटें बुक होती हैं। ऐसे में बीस हजार यात्री प्रभावित होंगे।
बता दें कि रायपुर रेल मंडल के बैकुंठ-सिलयारी रेलवे स्टेशन के बीच रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग का काम चल रहा है। इसकी वजह से रेलवे ने इन नौ लोकल पैसेंजर व मेमू ट्रेनों को 16 से 19 जनवरी तक रद किया है।
नौ लोकल पैसेंजर ट्रेनें रद होने के कारण यात्रियों को यात्री बस, टैक्सी समेत खुद के साधन से आना-जाना पड़ेगा। यात्रियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से लगातार ट्रेनें रद होने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ती है। खासकर रोज कामकाज के लिए आना-जाना करने वालों को परेशानी ज्यादा होती है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 16 जनवरी को रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर, बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर रद किया गया है। 16 जनवरी को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल बिलासपुर व गोंदिया के बीच रद रहेगी।
गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर, बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर 16 व 17 जनवरी, 17 जनवरी को बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर, 18 जनवरी को बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर, रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर और 19 जनवरी को जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर व रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद रहेगी।