रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Interstate Bus Terminal: राजधानी रायपुर में नए अंतराज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव से ढाई हजार यात्री बसों का संचालन होने में करीब 20 दिन का समय और लगेगा। धीरे-धीरे बसों को यहीं से आवाजाही करने निगम प्रशासन से बस मालिकों को यह समय दिया है। बस मालिकों का सुझाव है कि लंबी दूरी और दूसरे राज्यों की ओर जाने वाली बसें भाठागांव बस टर्मिनल से छूटे, लेकिन बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर समेत आसपास के जिलों में जाने वाली बसों को फिलहाल पंडरी बस स्टैंड से टूटने पर यात्रियों को सुविधा होगी।
लिहाजा निगम प्रशासन फिलहाल इसकी छूट दी है। माना जा रहा है कि 20 दिन भीतर ही शत-प्रतिशत बसों का परिचालन भाठागांव टर्मिनल से शुरू हो जाएगा। इसके बाद पंडरी, केनाल लिंक रोड और आसपास के इलाकों में होने वाली यातायात की समस्या भी खत्म होगी। राजधानी रायपुर के बस मालिकों का कहना है कि भाठागांव बस टर्मिनल शुरू होने से यात्रियों को काफी लाभ तो मिलेगा ही, शहर के भीतर यातायात की समस्या भी खत्म होगी। जरूरत है वहां पर सुविधाएं बढ़ाने की।
50 फीसदी आटो रिक्शा हो जाएंगे कम
पंडरी बस स्टैंड में सामान ढोने और यात्रियों को लाने व ले जाने के लिए सुबह से देर रात तक करीब तीन सौ आटो रिक्शा खड़े रहते हैं। वहीं, आस-पास के इलाकों से ढाई सौ रिक्शा यात्रियों को लेकर पंडरी बस स्टैंड में आते हैं। वहीं पंडरी कपड़ा मार्केट में कपड़े का गट्ठा लाने ले जाने के लिए भी चार सौ के मिनीडोर और आटो संचालित होते है।नए बस टर्मिनल के शुरू होने से पंडरी बस स्टैंड से 50 फीसद आटो कम हो जाएंगे। ये आटो भाठागांव टर्मिनल में आवाजाही कर सकेंगी।
पंडरी में मिलेगा जाम से छुटकारा
पंडरी से भाठागांव में बस स्टैंड स्थानांतरित होने से पंडरी मार्ग पर हमेशा यातायात जाम से लोगों को निजाम मिलेगी। खाली होने के बाद पंडरी में होलसेल का नया कपड़ा मार्केट बनाया जाना है। आने वाले दिनों में यहां बाजार गुलजार हो सकेगा।
रिंग रोड पर बढ़ेगा दबाव
पंडरी बस स्टैंड से वर्तमान में नौ सौ बसों का संचालन हो रहा है।अब भाठागांव में स्थानांतरित होने से आने वाले दिनों में सौ फीसद बसों की आवाजाही यही से होने लगेगी।इससे शहर के भीतर जहां राहत मिलेगी वहीं रिंग रोड एक और दो में यातायात का दबाव बढ़ जाएगा। हालांकि, इससे परेशानी नहीं होगी क्योंकि रिंग रोड चौड़ा होने और सामान्य लोगों की आवाजाही कम है।