रायपुर में सोना 300 रुपये महंगा और चांदी 900 रुपये उछली
नववर्ष के पहले दिन 49,700 रुपये प्रति 10 ग्राम सोना। रिटर्न कम मिलने की वजह से सोने में निवेश भी थोड़ा कमतर रहा।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Sun, 02 Jan 2022 08:05:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 02 Jan 2022 08:05:08 AM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर से तेजी का दौर शुरू हो गया है। इस हफ्ते की शुरुआत में गिर रही सोने-चांदी की कीमतों में सप्ताह के आखिरी दिन शनिवार को तेजी रही। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सराफा बाजार में सोना 49,700 प्रति 10 ग्राम (स्टैंडर्ड) और चांदी प्रति किलो 63,700 रुपये रही। इस प्रकार तीन दिनों में सोना 300 रुपये महंगा हुआ है और चांदी की कीमतों में 900 रुपये की उछाल आई है। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इन दिनों वायदा बाजार में भी सोने की मांग थोड़ी कम है।
गोल्ड लोन की बढ़ी मांग
इन दिनों बैंकों के साथ ही गोल्ड लोन कंपनियों द्वारा काफी आकर्षक आफर दिए जाने के कारण गोल्ड लोन की मांग भी काफी बढ़ी है। गोल्ड लोन आसान कागजातों के साथ तत्काल उपलब्ध हो रहा है और वह भी कम ब्याज दरों में उपलब्ध है।
रिटर्न देने में पिछड़ा सोना
वर्ष 2021 में रिटर्न के मामलें में शेयर बाजार की तुलना में सोना पिछड़ गया। जनवरी से लेकर दिसंबर- 2021 तक सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव रहा। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि रिटर्न कम मिलने की वजह से सोने में निवेश भी थोड़ा कमतर रहा। इसकी अपेक्षा शेयर बाजार में जनवरी से दिसंबर 2021 तक पूरे साल काफी अच्छा रहा और निवेशकों को औसतन 25 से 30 फीसद रिटर्न मिला। कुछ कंपनियों ने तो 50 फीसद से अधिक रिटर्न भी दिया है।