नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। Gold Silver Price in Raipur: अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी की कीमतों में फिर से जबरदस्त तेजी आने लगी है। बीते चार दिनों में चांदी 4300 रुपये महंगी हो गई है। चांदी एक लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंचने की ओर बढ़ी तेजी से आगे बढ़ रही है। रायपुर सराफा बाजार में चांदी 96500 रुपये प्रति किलो और सोना प्रति दस ग्राम 74800 रुपये रहा।
सराफा विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में भी दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार से तेजी मंदी बनी रहेगी। अभी दोनों कीमती धातुओं में मुनाफा वसूली का कार्य किया जा रहा है। सराफा संस्थानों में इन दिनों गहनों के पारंपरिक व नए फैशनेबल कलेक्शन के साथ ही लाइटवेट गहनों की भी नई रेंज है।
सराफा सूत्रों का कहना है कि चुनावी परिणाम आने के बाद सोने-चांदी की कीमतों में भी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। संभावना जताई जा रही है कि सोने-चांदी की कीमतें अपनी ऊंचाई पर पहुंच चुकी है और अब इनमें गिरावट आना बाकी है। 4 जून के बाद से दोनों कीमती धातुओं में थोड़ा गिरावट देखने को मिल सकता है।
सोने-चांदी की कीमतों में आइ जबरदस्त तेजी के चलते इन दिनों सराफा कारोबार की रप्तार बिल्कुल थम सी गई है। सराफा संस्थानों में सन्नाटा ही पसरा हुआ है,उपभोक्ताओं को भी कीमतों में गिरावट का इंतजार बना हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में अप्रैल और मई माह में सराफा कारोबार 40 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया है।