Gold Silver Price in Raipur: सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त बदलाव, गोल्ड 1000 रुपये सस्ता, जानें रायपुर में क्या है रेट
Gold Price in Raipur: अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सप्ताह के पहले ही दिन सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आई। रायपुर सराफा बाजार में सोना 1000 रुपये सस्ता होकर 74,800 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) हो गया।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Tue, 23 Apr 2024 07:59:29 AM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Apr 2024 07:59:29 AM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। Gold Price in Raipur: अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सप्ताह के पहले ही दिन सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आई। रायपुर सराफा बाजार में सोना 1000 रुपये सस्ता होकर 74,800 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) हो गया। वहीं चांदी की कीमतें भी 2,000 रुपये लुढ़ककर 83,400 रुपये प्रति किलो हो गई।
सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतों में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव बना रहेगा। काफी दिनों से दोनों कीमती धातुओं में तेजी ही बनी हुई थी। कीमतों में आई गिरावट को कारोबार के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है। इन दिनों दोनों कीमती धातुओं में तेजी के कारण सराफा बाजार में थोड़ा सन्नाटा ही पसरा हुआ है। साथ ही बाजार में लाइटवेट ज्वेलरी की डिमांड ज्यादा बढ़ते जा रही है। ज्वेलर्स कंपनियों द्वारा अगले महीने की अक्षय तृतीया के लिए रणनीति बनाई जा रही है।