बंजारी, अस्पताल वाले बाबा के उर्स में बढ़ी रौनक
मोतीबाग चौक स्थित फखे्र छत्तीसगढ़, बंजारी वाले बाबा उर्फ शेर-ए-अली आगा के उर्स पाक के मुबारक मौके पर अकीदतमंदों का मेला लगा रहा। वहीं दूसरी तरफ पुराना
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 03 Feb 2016 10:10:21 PM (IST)
Updated Date: Wed, 03 Feb 2016 10:10:21 PM (IST)

रायपुर। मोतीबाग चौक स्थित फखे्र छत्तीसगढ़, बंजारी वाले बाबा उर्फ शेर-ए-अली आगा के उर्स पाक के मुबारक मौके पर अकीदतमंदों का मेला लगा रहा। वहीं दूसरी तरफ पुराना डीके अस्पताल के पास स्थित हजरत सैय्यद बंदे अली शाह रहमतुल्लाह अलैह उर्फ अस्पताल वाले बाबा केपांच दिवसीय उर्स पाक के मौके पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। इस दौरान मुस्लिम श्रद्धालुओं ने दरगाह में हाजिरी देकर खुशहाली एवं अमन-चैन की दुआ मांगी।
उर्स पाक के मुबारक मौके पर शास्त्री चौक से मोतीबाग जाने वाले मार्ग पर श्रद्धा व उल्लास का माहौल रहा। दरगाह को रंगबिरंगी रोशनी से सजाकर आकर्षक बनाया गया है। जहां श्रद्धालु गायकों द्वारा बाबा का गुणगान उर्स पाक के दूसरे दिन भी किया गया। इसके चलते दरबार में देर रात तक अकीदतमंदों का मेला लगा रहा। बंजारी वाले बाबा के खादिमे आस्ताना मो.नईम रिजवी अशरफी एवं उर्स कमेटी के सैय्यद इशरत अली कि मौजूदगी में बुधवार की रात 10 बजे ऑल इंडिया नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया। इसमें देश के जाने माने शायरों ने शिरकत की।
कव्वालों ने सजाई महफिल
अस्पताल वाले बाबा के दरगाह को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जहां बरोज बुधवार को भी श्रद्धालु बाबा के दरगाह पर सजदा करने पहुंचे। दरगाह शरीफ के खादिम हाजी सैय्यद रमजान अली व हाजी सैय्यद जाफर अली के मार्गदर्शन में रात 10 बजे अंतरराष्ट्रीय कव्वाल सरफराज चिश्ती ने बाबा की शान में कव्वाली की महफिल सजाई। इसका लुत्फ उठाने के लिए हर कौम के लोग भारी तादाद में मौजूद थे। अब 4 जनवरी की रात 10 बजे मोहम्मद अहमद नक्शबंदी साहब तकरीर करेंगे।