Spiritual News: गुरु में है जीवन की नैया पार लगाने की सामर्थ्य
Spiritual News: श्री ज्ञानवल्लभ उपाश्रय में साध्वी रम्यकगुणा का प्रवचन। गुरु के आशीर्वाद डूबते हुए जीवन के जहाज को तार देता है।
By Shashank.bajpai
Edited By: Shashank.bajpai
Publish Date: Sun, 22 Aug 2021 11:29:36 AM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Aug 2021 11:51:57 AM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Spiritual News: एक संत हजारों लोगों को अच्छा इंसान बना सकते हैं, लेकिन हजार लोग मिलकर भी एक संत नहीं बना सकते। संत महान होते हैं, जो तप-त्याग से न सिर्फ स्व, बल्कि पर का भी उद्धार कर देते हैं। गुरू ही आत्मा और परमात्मा का ज्ञान करवाता है। वही जीवन के सच्चे मूल्यों के बारे में व्यक्ति को जागरूक करता है। वास्तव में जीवन की नैया को पार लगाने की सामर्थ्य सिर्फ गुरु में ही होती है। यह संदेश विवेकानंद नगर स्थित श्री ज्ञानवल्लभ उपाश्रय में साध्वी रम्यकगुणा ने दिया।
साध्वीश्री ने कहा कि गुरु के आशीर्वाद में वह सामर्थ्य है, जो डूबते हुए जीवन के जहाज को तार देती है। गुरु हमें संसार सागर से पार करा मोक्ष का पद प्रदान कर देते हैं। मगर, इसके लिए जरूरी ही है कि गुरु पर विश्वास दृढ़ होना चाहिए। जितना विश्वास डाक्टर, वकील, मास्टर, दुकानदार आदि पर करते हैं, उससे ज्यादा विश्वास हमारा गुरु पर होना चाहिए। हमारी भटकी हुई आत्मा को सही मार्ग दिखाकर सही जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं।
गुरु उस औषधि के समान हैं, जिनके वचन श्रवण व धारण करने से जीवन सफल हो जाता है। गुरु कभी वंश परंपरा से नहीं आते। जिसका गुरु पक्ष मजबूत हो, उस इंसान पर कभी कोई बाधा नहीं आती। यदि कोई बाधा आ भी जाए, तो व्यक्ति आसानी से उसे पार कर जाता है। ज्योतिषी केवल भविष्य बताते हैं, जबकि संत आपका भविष्य बनाते हैं। इसलिए उनका महत्व जीवन में ज्यादा है। माता-पिता, गुरु और परमात्मा का उपकार चुकाना मुश्किल है।