Happy Diwali 2021: छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में आज यानि चार नवंबर को दीपावली का त्योहार बड़े ही उत्साह से मनाया जा रहा है। खुशियों और दीपों के इस त्योहार पर हम हम सभी के घरों में भी सुख समृध्दि आए यही कामना है। इस दिन का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है।
वैसे तो दिवाली के पांच दिनी महोत्सव की शुरुआत धनतेरस से हो गई है। चहुं ओर रंग-बिरंगी रोशनियां और आतिशबाजी लोगों को उत्साह से भर देती है। कोरोना महामारी से उबरने का बाजारों की रौनक, खरीदारी और दीपोत्सव की तैयारियों ने लोगों को मौका दिया है।
आज के दिन गणेश-लक्ष्मी के पूजन का विधान है। माता लक्ष्मी के पूजन और आशीर्वाद से सुख और समृद्धि आती है। आप भी अपने मित्रों और रिश्तेदारों, करीबियों को इन आकर्षक दिवाली की शुभकामनाओं भरे मैसेज भेज कर, वाट्सअप और फेसबुक स्टेटस पर लगाकर माता लक्ष्मीजी से सुख और सौभाग्य की कामना कर सकते हैं।
------------------------------------------
सपने जब सच में बदलते हों
जब प्रेम के दीपक जलते हों
जब लहकें फसलें चावों की
मन में हो मधुरता भावों की
जिस रोज दिवाली होती है
उत्साह की आभा होती है
आपके परिवार के सभी बुजुर्गों को मेरा प्रणाम और बच्चों को स्नेह पहुंचे