Hello Zindagi : रायपुर पुलिस ने सिपेट में चलाया अभियान, नशे से दुष्प्रभाव के बारे में दी जानकारी
थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि कोई नशे का आदि है तो उसे डाक्टरी सलाह या काउंसलिग लेना चाहिए। इसके साथ व्यायाम करके, तनाव से बचकर, अपनों के साथ समय व्यतीत कर, अच्छी संगति में रहकर, जो नशा छोड़ चुके है उनका मार्गदर्शन ले
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Sat, 05 Aug 2023 05:02:59 PM (IST)
Updated Date: Sat, 05 Aug 2023 05:02:59 PM (IST)

रायपुर। रायपुर पुलिस का ‘हैलो जिंदगी’ 15 जुलाई से जारी है। नशे के विरूद्ध जागरूगता अभियान में आम जनता, डाक्टर्स, स्कूल- कालेज के छात्र, स्वयं सेवी संगठन, गैर शासकीय संगठन और कई सामाजिक संगठन शामिल होकर पुलिस के अभियान में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
पुलिस भी जिले के चप्पे-चप्पे पब्लिक प्लेसेस, हाउसिंग सोसायटी, मोहल्ले, स्कूल, कालेज, कार्यालयों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई माध्यमों से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को खमतराई थाना पुलिस ने सिपेट संस्थान में नशे से हो रहे दुष्प्रभाव के बारे में जागरुकता अभियान चलाया गया। उरला सीएसपी अविनाश मिश्रा और थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को जागरुक किया गया। साथ ही बचने के उपाय भी बताए गए।
नशे की शुरुआत कैसी होती है:
सीएसपी अविनाश मिश्रा ने बताया कि अाजकल नशे के चपेट में सबसे ज्यादा युवा है। परिजन भी कहीं न कहीं इसके जिम्मेदार हैं। बच्चों पर ध्यान नहीं देते। युवा मौज मस्ती के लिए, हम उम्र के दबाव में, परिवारिक कलह के कारण, फिल्मों और वेब सीरीज से प्रभावित होकर, अकेलापन महसूस होने पर, दुखी या गुस्सा होने पर, काम के बोझ के कारण नशा करने लगते हैं।
बचाव के तरीके :
थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि कोई नशे का आदि है तो उसे डाक्टरी सलाह या काउंसलिग लेना चाहिए। इसके साथ व्यायाम करके, तनाव से बचकर, अपनों के साथ समय व्यतीत कर, अच्छी संगति में रहकर, जो नशा छोड़ चुके है उनका मार्गदर्शन लेकर, नशा मुक्ती केंद्र की सहायता लेकर और अच्छे काम में व्यस्त रहकर नशे से दूरी बनाई जा सकती है।