रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। किसी के प्रतिभा को जब भी सराहा गया है, वह दिन उसके लिए सबसे अहम और खुशी का दिन बन जाता है। उस व्यक्ति का नाम, पहचान और प्रतिभा लोगों के जेहन में बस जाती है। और जब उसको प्रोत्साहित किया जाता है तो वह नाम इतिहास में दर्ज हो जाता है। ऐसा ही कुछ होने जा रहा है छत्तीसगढ़ के इतिहास में। ये खुशी का पल आया है प्रदेश की लोक गायिका तीजन बाई और ममता चंद्राकर के लिए। ममता चंद्राकर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि उनकी और उनके माता पिता की तपस्या पूरी हुई है। उनका सपना साकार हुआ है, जिसके लिए वे बेहत खुश है। इस पुरस्कार का मिलना उनके लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। बता दें ममता चंद्राकर के गीत 'अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार, इंद्रावती ह पखारय तोरे पइयां, जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मइया' ने बहुत लोकप्रियता हासिल की है। इस गीत को छत्तीसगढ़ के राज्यगीत का दर्जा दिया गया है।
दरअसल, राष्ट्रीय संगीत, नृत्य और नाटक अकादमी (संगीत नाटक अकादमी) नई दिल्ली की सामान्य परिषद ने पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। देशभर से मिले प्रवृष्टियों में से अलग-अलग श्रेणियों में श्रेष्ठ कलाकारों और संगीत साधकों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। इनमें छत्तीसगढ़ से लोक संगीत की दो गायिकाओं को शामिल किया गया है। इनमें से पंडवानी की विश्वविख्यात लोक गायिका तीजन बाई को राष्ट्रीय संगीत अकादमी ने संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप के लिए चुना है, वहीं संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए ममता चंद्राकर को वर्ष 2019 के लिए नामित किया गया है।
बता दें यह पुरस्कार विशेष समारोह में देश के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा। अकादमी फेलो के सम्मान में तीन लाख रुपये की पुरस्कार राशि व अकादमी पुरस्कार में एक ताम्रपत्र एवं एक लाख रुपये की नकद राशि दी जाएगी। ममता चंद्राकर वर्तमान में खैरागढ़ संगीत कला विश्वविद्यालय की कुलपति हैं व वर्तमान में रायपुर में निवासरत है। उन्हें 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं तीजन बाई वर्तमान में भिलाई स्थित गनियारी में निवासरत है। तीजनबाई को पद्मविभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। फेलोशिप के लिए देशभर से 10 कलाकारों के नाम शामिल किए गए हैं। डा. तीजन बाई को हाल ही में श्री सत्य साईं शक्ति वुमन आफ एक्सीलेंस अवार्ड-2022 से सम्मानित किया जा चुका है।
विशेष अलंकरण समारोह: छत्तीसगढ़ की तीजन बाई व ममता चंद्राकर को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित#CG #Raipur #Chhattisgarh #proudmoment #proud #ChhattisgarhNews #mamtachandrakar #tijanbai #sangeetnatakacadmyaward #award https://t.co/YyF34KTVYC pic.twitter.com/f3U7b0kKpr
— NaiDunia (@Nai_Dunia) November 25, 2022