रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जेसीआई यूथ कैपिटल के तत्वावधान में जैन दादाबाड़ी में यूथ कार्निवल का आयोजन किया गया। इसमें लगे आनंद मेला में 85 से ज्यादा स्टाल्स लगाए गए। कपड़ों, ज्वेलरी, होम बेकरी, होम हर्बल प्रोडक्ट्स, रेसिन आर्ट स्टाल, एस्ट्रोलॉजी स्टाल, टैरो कार्ड रीडर समेत फूड जोन एवं बच्चों के खेलने के लिए गेमिंग जोन का आकर्षण रहा। लोगों को यह आयोजन उसकी विविधताओं की वजह से खासा पसंद आया।
टोबीप अवार्ड दिया
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विकास उपाध्याय एवं तिलोकचंद बरडिया ने डीएसपी पारुल खंडेलवाल को टोबीप अवार्ड प्रदान किया गया। इसी तरह उद्योगपति रजत खटोर को यूथ आइकन पुरस्कार दिया गया। पीयूष कोठारी एवं जेसीआई का सर्वोच्च सम्मान कमल पत्र संस्था के पूर्व अध्यक्ष जेसी अमिताभ अग्रवाल को दिया गया। इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने विविध तरह के मनोरंजक कार्यक्रम में भाग लेकर उत्साह दिखाया। गीतों और नृत्य तथा क्विज स्पर्धा में रंग जमाया।
इसके बाद तंबोला का आयोजन किया गया। इसमें सी ए विकास मित्तल को वाशिंग मशीन, विजेता बैद को माइक्रोवेव ओवन एवं अन्य विजेताओं को चांदी के सिक्के दिए गए। जेसी वीक अवार्ड में जेसी वीक जेसी आदित्य पारख को मिला। आउटस्टैंडिंग लीडरशिप जेसी अनुराग जैन को, जेसी एटीट्यूड जेसी राशि कौर को मिला।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जेसी गौरव कोचर, चैप्टर इंचार्ज जेसीआई सीनेटर संदीप थौरानी, पूर्व अध्यक्ष जेसीआई सीनेटर सागर सेठिया, जेसी पलाश जैन, जेसी अमिताभ अग्रवाल समेत काफी संख्या में जेसीआई के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम में सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा सेवाभावी कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही नए सदस्यों को कार्यशैली के बारे में जानकारी दी गई।