रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Jain Society Marriage: बिखर चुके परिवारों को फिर से बसाने के लिए भारतीय जैन संगठन (बीजेएस) द्वारा 19 सितंबर को जैन पुनर्विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 30 वर्ष से अधिक उम्र के तलाकशुदा व विधवा-विधुर प्रतिभागी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ‘बीजेएस कनेक्ट’ एप पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
छत्तीसगढ़ भारतीय जैन संगठन के चेयरमैन मनोज कोठारी ने बताया कि संगठन द्वारा बीते 36 सालों से 50 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों का परिचय करवाया जा चुका है। भारतीय जैन संगठना छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा और कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक अनिल रांका ने बताया कि आनलाइन परिचय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों को पहले बीजेएस कनेक्ट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
इसके बाद ही वे जूम मीटिंग एप पर होने वाले सम्मेलन में हिस्सा ले पाएंगे। बीजेएस कनेक्ट में रजिस्ट्रेशन करवाने का एक फायदा यह भी है कि अभी एप्लीकेशन पर 10 हजार से अधिक बायोडाटा उपलब्ध हैं। इसके जरिए जीवनसाथी की तलाश को सुगम कर सकते हैं। संगठन के संयोजक मुकनराज श्रीमाल व धीरज डोसी ने बताया कि सम्मेलन में प्रतिभागियों से उनकी पसंद-नापसंद पूछने के अलावा भविष्य की योजनाओं पर भी खुलकर चर्चा की जाएगी।
कोरोना काल में 15 वर्चुअल आयोजन
कोरोनाकाल में भी संस्था ने परिचय सम्मेलन के 15 वर्चुअल आयोजन करवाए। लगातार 8-8 घंटे तक चले इन सम्मेलनों में देश के अलावा बड़ी संख्या में विदेशों से भी प्रत्यागियों ने हिस्सा लिया। परिचय सम्मेलन आयोजन टीम के अध्यक्ष रमेश पटावरी एवं महासचिव कमलकिशोर तातेड़ ने अपील की कि जीवनसाथी की तलाश के लिए उपयुक्त इस प्लेटफार्म की जानकारी जैन समाज के अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।