रायपुर में ठेले वाले की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारकर 7 किमी तक घसीटा
रायपुर जिले के सारागांव में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे में गुपचुप ठेले वाले बुजुर्ग की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर उन्हें 7 किलोमीटर तक घसीटा। शव पीकरडीह पुलिया के पास मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Publish Date: Thu, 19 Jun 2025 10:40:30 PM (IST)
Updated Date: Thu, 19 Jun 2025 10:40:30 PM (IST)
रायपुर में ठेले वाले की दर्दनाक मौत।HighLights
- तेज रफ्तार वाहन की ठेले वाले को टक्कर
- बुजुर्ग रामेश्वर साहू की मौके पर मौत
- वाहन में फंसकर 7 किलोमीटर घसीटे गए
नईदुनिया न्यूज, सारागांव। रायपुर जिले में खरोरा थाना क्षेत्र के रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर ग्राम सारागांव के टिकहरिया कॉम्प्लेक्स के पास गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसे में गुपचुप ठेले वाले बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी, जिससे वे ठेले सहित वाहन में फंसकर करीब 7 किलोमीटर तक घसीटे गए।
घटना रात करीब 9 बजे की है। सारागांव निवासी रामेश्वर साहू (60) सड़क किनारे गुपचुप का ठेला लगाकर गुजर-बसर करते थे। गुरुवार रात वे ठेला लेकर घर लौट रहे थे। इस दौरान रायपुर की ओर से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर से ठेला पूरी तरह चकनाचूर हो गया और रामेश्वर वाहन में फंस गए। चालक उन्हें 7 किलोमीटर तक घसीटता हुआ पीकरडीह पुलिया तक ले गया, जहां उनकी क्षत-विक्षत लाश मिली। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।
अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज
खरोरा पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस हृदयविदारक घटना से इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।