रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
सोमवार से देश भर में 200 यात्री ट्रेनें चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। इनमें से तीन ट्रेनें रायपुर से गुजरेंगी। सोमवार को जन शताब्दी एक्सप्रेस आएगी। अहमदाबाद से हावड़ा जाने वाली ट्रेन 17 जून तक पैक हो गई है। दूसरी तरफ रैक के अभाव में अहमदाबाद-हावड़ा और मुंबई-हावड़ा ट्रेनें दो जून को नहीं आएंगी। मुंबई-हावड़ा मेल चार जून को और अहमदाबाद से चलकर हावड़ा जाने वाली ट्रेन पांच जून को रायपुर आएगी। रेलवे के अधिकारी का कहना है कि स्टेशन पर तैयारी पूरी कर ली गई है।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर से तीन जोड़ी ट्रेन-रायगढ़-गोंदिया- रायगढ़, हावड़ा - मुंबई-हावड़ा, हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा गुजरेंगी। रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ सोमवार को रायपुर आएगी। हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन दो जून को, मुंबई से हावड़ा जाने वाली ट्रेन चार जून को तथा हावड़ा से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन एक जून को, अहमदाबाद से हावड़ा जाने वाली ट्रेन पांच जून को रायपुर आएगी। क्योंकि रेक के अभाव में इन्हीं ट्रेनों को वापस रवाना किया जाएगा।
ट्रेनों में इतनी वेटिंग
- रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ में सीट खाली है।
- हावड़ा-मुंबई में 07 जून तक वेटिंग
- मुंबई-हावड़ा में 15 जून तक वेटिंग
-हावड़ा-अहमदाबाद में दो जून तक वेटिंग
- अहमदाबाद-हावड़ा में 17 जून तक वेटिंग
इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें
- हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल प्रतिदिन रायपुर रेल मंडल के भाटापारा स्टेशन पर 12ः35 बजे पहुंचकर 12ः37 बजे छूटेगी। तिल्दा नेवरा 12ः56 बजे पहुंचकर 12ः58 बजे रवाना होगी। रायपुर 13ः35 बजे पहुंचकर 13ः45 बजे रवाना होगी। भिलाई पावर हाउस 14ः11 बजे और दुर्ग 14ः35 बजे पहुंचेगी ।
- अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल दुर्ग 22ः10 बजे, भिलाई पावर हाउस 22ः26 बजे, रायपुर 22ः55 बजे, तिल्दा नेवरा 23ः38 बजे और भाटापारा 00ः03 बजे पहुंचेगी।
- हावड़ा-मुंबई स्पेशल प्रतिदिन भाटापारा 8ः10 बजे, रायपुर 09ः05 बजे, दुर्ग 10ः05 बजे पहुंचेगी।
- मुंबई-हावड़ा दुर्ग 15ः20, रायपुर 16ः00 बजे, भाटापारा 17ः00 बजे प्रतिदिन पहुंचेगी।
- रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी स्पेशल रविवार को छोड़कर प्रतिदिन भाटापारा 9ः30 बजे, तिल्दा नेवरा 9ः51 बजे, रायपुर 10ः25 बजे और दुर्ग 11ः20 बजे पहुंचेगी ।
गोंदिया -रायगढ़ शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन दुर्ग 17ः05 बजे, रायपुर 17ः45 बजे, तिल्दा नेवरा 18ः25 बजे, भाटापारा 18ः48 बजे पहुंचकर गंतव्य के लिए रवाना होगी।
----------------
900 मजदूरों को लेकर आज झारखंड से 25 बसें रवाना
छत्तीसगढ़ से लगभग 900 मजदूर, श्रमिक और नागरिक (जो वर्तमान में झारखंड में फंसे हैं) को लेकर रविवार शाम 25 बसें झारखंड से रवाना हो चुकी हैं। ये बसें रायपुर में सोमवार की दोपहर 12 बजे तक आएंगी और फिर यहां से झारखंड के मजदूरों को लेकर वापस होंगी। रायपुर प्रभारी कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया है कि झारखंड के ऐसे मजदूर,श्रमिक और नागरिक जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ में फंसे हैं, वे अपने वापसी के लिए स्थानीय जिला प्रशासन से तत्काल समन्वय कर सकते हैं, जिससे उन्हें रायपुर सहित अन्य जिला मुख्यालय आ रही बसों के माध्यम से वापस झारखंड भेजा जा सके। रायपुर में ये बसें राधा स्वामी सत्संग व्यास, धरमपुरा में आएंगी। रायपुर से झारखंड जाने को उत्सुक श्रमिक लेबर इंस्पेक्टर सियाराम पटेल फोन नं 75877 77720 से संपर्क कर सकते हैं।
-----