Indian Railway: 30 नवंबर और एक दिसंबर को रद रहेगी गरीब रथ, टिटलागढ़-बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर संबलपुर व रेंगाली के बीच होगी समाप्त
Indian Railway: रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 12536 रायपुर- लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस को पहले दो दिसंबर को रद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इसे संशोधित करते हुए अब यह गाड़ी एक दिसम्बर को रद करने का निर्णय लिया गया है।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Mon, 20 Nov 2023 08:31:21 PM (IST)
Updated Date: Mon, 20 Nov 2023 08:50:40 PM (IST)
HighLights
- 21, 22, 23, 25 व 26 नवंबर को टिटलागढ़-बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर संबलपुर और रेंगाली के बीच रद रहेगी।
- निजामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटे 15 मिनट विलंब से रवाना होगी।
- दपूमरे के बिलासपुर मंडल के चंदिया रोड स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का काम होने के चलते 30 गाड़ियां रहेगी रद।
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)।Indian Railway: रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य दिनांक 25 नवंबर से चार दिसम्बर तक किया जाना प्रस्तावित है। इसके फलस्वरूप 30 से ज्यादा गाड़ियों को रद किया गया है।
जिसमें गाड़ी 12535/12536 रायपुर-लखनऊ- रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस की रद होने की तिथि में संशोधन किया गया है। पहले लखनऊ से रवाना होने वाली गाडी 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस को एक दिसंबर को रद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इसे संशोधित करते हुए अब 30 नवंबर को इस गाड़ी काे रद किया गया है।
इसी तरह रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 12536 रायपुर- लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस को पहले दो दिसंबर को रद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इसे संशोधित करते हुए अब यह गाड़ी एक दिसम्बर को रद करने का निर्णय लिया गया है।
अधोसंरचना विस्तार के लिए टिटलागढ़-बिलासपुर बीच में होगी समाप्त
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत सरला-संबलपुर सेक्शन में ब्लाक लेकर विस्तार कार्य करवाया जा रहा है। यह कार्य 21 से 26 नवंबर तक किया जाएगा। कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा और गाड़ियों को बीच में ही समाप्त कर दिया जाएगा।
इसमें 21, 22, 23, 25 एवं 26 नवंबर को टिटलागढ़ से चलने वाली 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल संबलपुर में समाप्त होगी एवं यह गाड़ी संबलपुर से 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल बनकर टिटलागढ़ के लिए रवाना होगी। वहीं, 21, 22, 23, 25 एवं 26 नवंबर को 08263/08264 टिटलागढ़-बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर संबलपुर एवं रेंगाली के बीच रद्द रहेगी।
विलंब से रवाना होगी यह गाड़ी
28 नवम्बर से निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी 04044 निजामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटे 15 मिनट विलंब से रवाना होगी।