रायपुर। Indian Railways: रेलवे के ब्लाक से बुधवार को भी यात्रियों को राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है, क्योंकि आज भी लगभग 13 ट्रेनें रद रहेंगी। वहीं, विशाखापट्टनम और पुरी जाने वाले यात्रियों को महासमुंद से गाड़ी पकड़नी पड़ेगी। इसके अलावा कई ट्रेनें हैं, जिन्हें दुर्ग-रायपुर व रायपुर-दुर्ग के बीच रद रखा गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को दुर्ग से बिलासपुर तो कुछ ट्रेनों को रायपुर महासमुंद के बीच भी रद किया गया है।
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी पांच ट्रेनें
इसी बीच कुछ गाड़ियों का परिचालन रेलवे द्वारा परिवर्तित मार्ग से करवाया जाएगा, तो कुछ ट्रेनें दो से तीन घंटे विलंब से रवाना होगी। इसी बीच रेलवे के अफसरों के अनुसार इस ब्लाक के बाद अधोसंरचना विकास का कार्य लगभग पूरा हो गया है और गुरुवार से स्थितियां सामान्य होने के आसार जताए जा रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेनें रायपुर-दुर्ग-बिलासपुर के बीच रद होने की वजह से लोगों को महासमुंद और बिलासपुर से जाकर ट्रेनें पकड़नी पड़ी, जबकि कुछ लोगों को महासमुंद से गाड़ी पकड़ना पड़ा।
हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
ब्लाक के दौरान आवश्यक जानकारी के लिए रायपुर रेल मंडल द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिसमें यात्री अपनी शंकाएं दूर करने के साथ ही जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 138 एवं 0771-2252500 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, पूछताछ केंद्र एवं हेल्प बूथ पर भी यात्रियों के लिए सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी।
ये गाड़ियां आज रहेंगी रद
रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08703/ 08704 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल
रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल
दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल
रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 08278 रायपुर-टिटलागढ़ मेमू स्पेशल
जूनागढ़ रोड से रवाना होने वाली गाड़ी 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर स्पेशल
दुर्ग-रायपुर-बिलासपुर के बीच रद रहेंगी यह गाड़ियां
08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा, यह गाड़ी दुर्ग-रायपुर के मध्य रद रहेगी
08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल स्पेशल दुर्ग स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी, यह गाड़ी रायपुर-दुर्ग के बीच रद रहेगी
13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी, यह गाड़ी दुर्ग-बिलासपुर के बीच रद रहेगी
18426 दुर्ग-पूरी एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन के स्थान पर महासमुंद स्टेशन से रवाना किया जाएगा, यह गाड़ी दुर्ग-महासमुंद के बीच रद रहेगी
08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल को रायपुर के स्थान पर दुर्ग से रवाना किया जाएगा, यह गाड़ी रायपुर-दुर्ग के मध्य रद रहेगी
08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा, यह गाड़ी दुर्ग-बिलासपुर के मध्य रद रहेगी
08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल को रायपुर के स्थान पर दुर्ग से रवाना किया जाएगा
08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा, यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के मध्य रद रहेगी
08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा, यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के मध्य रद रहेगी
08527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल महासमुंद स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी, यह गाड़ी रायपुर-महासमुंद के बीच रद रहेगी
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी ये गाड़ियां
ब्लाक के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा और कुछ विलंब रहेंगी। इनमें बिलासपुर से रवाना होने वाली 20825 बिलासपुर-नागपुर एक्सप्रेस, रायगढ़ से रवाना होने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, झारसुगुढ़ा से रवाना होने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया स्पेशल तीन घंटे विलंब से रवाना होगी, इतवारी से रवाना होने वाली 18110 इतवारी-टाटा नगर एक्सप्रेस शामिल है।