Indian Railways News: रायपुर-जबलपुर के बीच 3 अगस्त से दौड़ेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रियों को मिली सुविधा
Indian railways की ओर से रायपुर-जबलपुर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 3 अगस्त से संचालित की जाएगी। इस संबंध में भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री साय को पत्र लिखा है।
Publish Date: Sat, 02 Aug 2025 09:45:14 AM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Aug 2025 09:45:38 AM (IST)
रायपुर-जबलपुर के बीच चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेनHighLights
- राज्य में 44,657 करोड़ रुपये की लागत से बन रही नई परियोजनाएं
- 2025 के बजट में छत्तीसगढ़ को 6,925 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए
- प्रदेश के 32 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त किया जा रहा
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, रायपुर : छत्तीसगढ़ को रेल सेवाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर सूचित किया है कि रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन को 3 अगस्त 2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र में बताया कि भारत सरकार छत्तीसगढ़ में रेलवे सेवाओं और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वर्तमान में राज्य में 44,657 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न रेलवे परियोजनाएं प्रगति पर हैं। वर्ष 2025 के बजट में छत्तीसगढ़ को रिकार्ड 6,925 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है, जिनमें से पांच स्टेशनों का हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में दो वंदे भारत ट्रेनों का संचालन भी पहले से जारी है, जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल का उदाहरण है।
छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश के बीच आवागमन होगा आसान
रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन न केवल छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि इससे व्यापार, पर्यटन और सामाजिक संपर्क को भी नई गति मिलेगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में रेल नेटवर्क का विस्तार तेजी से हो रहा है। इससे जनता को सुविधाजनक और आधुनिक रेल सेवाओं का लाभ मिल रहा है।
रीवा-पुणे के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन
भारतीय रेलवे की ओर से मध्य प्रदेश के रींवा और महाराष्ट्र के पुणे के मध्य एक नए एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है। इस नए ट्रेन का संचालन 3 अगस्त से किया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।