Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, हावड़ा से रायपुर आने वाली ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, देखें डिटेल
यात्रीगण कृपया ध्यान दें...अगर आप हावड़ा स्टेशन से आने वाली इन तीन ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Sun, 11 Jun 2023 10:08:30 AM (IST)
Updated Date: Sun, 11 Jun 2023 10:08:30 AM (IST)

रायपुर। Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...अगर आप हावड़ा स्टेशन से आने वाली इन तीन ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के सांतरागाक्षी स्टेशन में फट ओवर ब्रिज का लांचिग का काम रविवार 11 जून को किया जायगा। इस दौरान हावड़ा से रायपुर आने वाली तीन ट्रेनें प्रभावित रहेंगह।
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 11 जून को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस दो घंटे देरी रवाना होगी। वहीं हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस चार घंटे 30 मिनट और हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस तीन घंटे देरी रवाना होगी। रेलवे प्रशासन ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए सहयोग की अपेक्षा जताई है।
संबलपुर मंडल में ट्रैफिक ब्लाक, एक ट्रेन रद-दो देरी से होगी रवाना
वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में ट्रैफिक सह पावर ब्लाक लेकर रेलवे प्रशासन ट्रैक मशीन का काम कराने जा रही है। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली एक ट्रेन रद की गई है जबकि दो ट्रेनें देरी से रवाना होगी।
रायपुर रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 12, 14 और 17 जून को ट्रेन नंबर 08263/08264 टीटलागढ़-बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल संबलपुर-ब्रजराजनगर-संबलपुर के मध्य रद रहेगी जबकि ट्रेन नंबर 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस पांच घंटे और 13 जून को इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।