रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि। Indira Gandhi National Open University इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड इंफोर्मेशन साइंसेज जनवरी 2020 से कंप्यूटर एप्लीकेशंस में पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य यह है कि छात्रों को सॉफ्टवेयर उद्योग में गुणवत्तापूर्ण करियर बनाने के लिए तैयार किया जा सकें।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने कहा कि इस पाठ्यक्रम में छात्रों को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की पृष्ठभूमि के साथ-साथ लेटेस्ट थ्योरेटिकल और प्रैक्टिकल जानकारी भी जाएगा। स्थानीय इग्नू केंद्र से जुड़े अधिकारी की माने तो इस पाठ्यक्रम में छात्रों को सॉफ्टवेयर तकनीक के माध्यम से संचार, नेटर्किंग, व्यावसायिक और गणित की समस्याओं को सुलझाने के लिए तैयार किया जाएगा।
पाठ्यक्रम में 36 क्रेडिट के लिए 12 कोर्स शामिल किए गए हैं। इस पाठ्यक्रम को समेस्टर डिजाइन के हिसाब से बनाया गया है। ये छात्रों को सॉफ्टवेयर कंपनी में प्रोग्रामर ,वेब डेवलपर, लैब कर्मी या तकनीशियन के तौर पर काम करने के लिए तैयार करेगा।
अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाया जाएगा
कोर्स अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाया जाएगा। इसमें दाखिले के लिए योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री के साथ 10वीं, 12वीं और स्नातक में गणित विषय होना निर्धारित की गई है। कोर्स की अवधि न्यूनतम एक वर्ष और अधिकतम चार वर्ष तय की गई है।
बता दें कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी 2020 सत्रों के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीधे पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।