नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। CG Sanskrit Board Exam: छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम की 10वीं की मेरिट सूची में गड़बड़ी को लेकर शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। दरअसल, सोमवार को संस्कृत बोर्ड की सचिव अलका दानी ने गड़बड़ी की पूरी रिपोर्ट शिक्षा सचिव को सौंपी है। इस बड़ी लापरवाही पर बोर्ड के तीन से चार अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है।
गौतरलब है कि बोर्ड ने जिस छात्रा को 10वीं की मेरिट सूची में तीसरे नंबर का टापर बनाया था, वो परीक्षा में बैठी ही नहीं थी। इसकी जानकारी होते ही अधिकारी आनन-फानन में मेरिट सूची को ही निरस्त कर चुके हैं। दूसरी ओर संस्कृत बोर्ड ने जिस मोहनमती को तीसरे नंबर का टापर बताया था उसका पहले से ही तकनीकी कारणों से फार्म रिजेक्ट किया जा चुका था। इस वजह से वो परीक्षा में बैठी नहीं।
यहां भी जांच शुरू
मोहनमती को जिस स्कूल से टाप करना बताया गया था, वहां के प्राचार्य और पर्यवेक्षकों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। मोहनमती को दीपांशु संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औरदा (खरसिया) से पढ़ाई करना बताया गया है।
संस्कृत बोर्ड सचिव अलका दानी ने कहा, शिक्षा सचिव ने आदेश पर रायगढ़ डाईओ द्वारा स्कूल पहुंचकर इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। हमने मेरिट सूची में हुई गड़बड़ी को लेकर शिक्षा सचिव को रिपोर्ट सौंप दी है। बोर्ड ने पहले से ही मेरिट सूची को निरस्त कर दिया है।