IPS GP Singh Case: जीपी सिंह की गिरफ्तारी करने दिल्ली गई रायपुर की पुलिस टीम बैरंग लौटी
IPS GP Singh Case: निलंबित जीपी सिंह को दूसरा नोटिस देने की तैयारी, दिल्ली, गुडगांव गई सोमवार को वापस पहुंची रायपुर, उच्च अधिकारियों को सौंपी।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Tue, 03 Aug 2021 09:50:49 AM (IST)
Updated Date: Tue, 03 Aug 2021 09:50:49 AM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। IPS GP Singh Case: आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के मामले में फंसे निलंबित एडीजी जीपी सिंह की गिरफ्तारी के लिए रायपुर से पुलिस की टीम दिल्ली गई थी, लेकिन दिल्ली गई टीम खाली हाथ वापस लौटी। पुलिस ने नोएडा, गाजियाबाद, नई दिल्ली और गुडगांव में छापे मारे। वहां से पुलिस को कुछ-कुछ सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंपी गई। इस रिपोर्ट की समीक्षा के बाद निलंबित एडीजी जीपी सिंह को दूसरा नोटिस जारी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पुलिस आज या कल दूसरा नोटिस जारी करने की तैयारी में है। निलंबित एडीजी जीपी सिंह के शासकीय आवास में उनके स्वजनों को नोटिस थमाया जाएगा। अगर स्वजन नोटिस नहीं लेते तो उसकी कापी निलंबित एडीजी के शासकीय निवास में चिपकाकर कोतवाली पुलिस वापस लौटेगी। दूसरे नोटिस की समय सीमा पर निलंबित एडीजी को पुलिस थाने पहुंचना होगा।
सीसीटीवी और उनके करीबियों के बयान लेकर लौटी पुलिस
जीपी सिंह के नोटिस का जवाब देने वाले वकील से लेकर उनका इलाज कर रहे डाक्टरों तक पुलिस पहुंची। दिल्ली में उन ठिकानों पर जाकर कागज इकट्ठे किए गए। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से लेकर मेडिकल स्टाफ के बयान लेकर टीम लौटी है। जीपी सिंह नोटिस के जवाब में जिन डाक्टरों की रिपोर्ट का हवाला दे रहे थे उन्होंने उनसे इलाज कराया ही नहीं है।
खबर अपडेट की जा रही है।