Chhattisgarh: राहुल भगत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिव नियुक्त, प्रतिनियुक्ति से लौटते ही मिली जिम्मेदारी
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के 2005 बैच के आइपीएस अधिकारी राहुल भगत (Rahul Bhagat) को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) का सचिव नियुक्त किया गया है।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Sun, 04 Feb 2024 10:48:59 AM (IST)
Updated Date: Sun, 04 Feb 2024 10:48:59 AM (IST)
रायपुर। Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के 2005 बैच के आइपीएस अधिकारी राहुल भगत (Rahul Bhagat) को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) का सचिव नियुक्त किया गया है। जब साय मोदी सरकार 1.0 में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे उस समय राहुल उनके साथ विशेष सचिव रहे हैं।
राहुल केंद्र सरकार में श्रम एवं रोजगार विभाग के संचालक भी बनाए गए थे। उन्हें 2016 में प्रतिनियुक्ति पर इस्पात मंत्री रह चुके साय के पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में दिल्ली भेजा गया था। वह नारायणपुर, कांकेर, रायगढ़ और कवर्धा के पुलिस अधीक्षक रहने के साथ ही एसटीएफ के एसपी भी रह चुके हैं।
जारी आदेश में 2005 बैच के आइपीएस राहुल भगत वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ थे। उनकी सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर सामान्य प्रशासन विभाग में लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव के रूप में पदस्थापना की गई।
प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो विधानसभा बजट सत्र के दौरान जल्द एक और सचिव की नियुक्ति मुख्यमंत्री सचिवालय में हो जाएगी। इसके बाद सचिव स्तर के ऊपर के पदों प्रमुख सचिव और एसीएस के पद पर भी नियुक्तियां की जाएगी।