रायपुर से गुजरने वाली यह एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित
18203 दुर्ग-कानपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस - 18 से दो अक्टूबर तक
18204 कानपुर-दुर्ग द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस - 19 से 28 सितंबर तक
18205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस- 22 से 29 सितंबर तक
18206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस- 17 से एक अक्टूबर तक
18201 दुर्ग-नौतनवा द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस- 16 से 30 सितंबर तक
18202 नौतनवा-दुर्ग द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस- 16 से दो अक्टूबर तक
12535 लखनऊ-रायपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस- 19 से तीन अक्टूबर तक
12536 रायपुर-लखनऊ द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस- 16 से 30 सितंबर तक
22867 दुर्ग-निजामुद्दीन द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस- 16 से 30 सितंबर तक
22868 के निजामुद्दीन-दुर्ग द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस- 17 से एक अक्टूबर तक
20847 दुर्ग-उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस- 21 और 28 सितंबर को
20848 उधमपुर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस- 22 और 29 सितंबर को
18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस- 19 और 26 सितंबर को
18208 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस- 20 और 27 सितंबर को
18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस- 18 से दो अक्टूबर तक
18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस- 19 से तीन अक्टूबर तक
18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी- 22 और 29 सितंबर को
18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस- 24 और एक अक्टूबर को
परिवर्तित मार्ग से इन ट्रेनों का होगा संचालन
15 सितंबर से दो अक्टूबर तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-कछपुरा जंक्शन-गोंदिया से होकर चलेगी। 16 सितंबर से तीन अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा जंक्शन-जबलपुर-कटनी से होकर चलेगी।