Irctc News: मथुरा यार्ड के आधुनिकीकरण के लिए 18 ट्रेनें रद, उत्तर प्रदेश के रास्ते दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के पहिए थमने से यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
Irctc News: मथुरा यार्ड का आधुनिकीकरण होने से एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेल प्रशासन ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए सहयोग की अपेक्षा की है।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Fri, 24 Nov 2023 10:21:47 AM (IST)
Updated Date: Fri, 24 Nov 2023 10:24:16 AM (IST)
HighLights
- रायपुर स्टेशन से उत्तर प्रदेश से होकर दिल्ली जाने वाले यात्रियों को जनवरी, फरवरी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
- रेलवे अधिकारियों का दावा है कि मथुरा यार्ड का आधुनिकीकरण होने से एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
- टिटलागढ़ जाने वाली कई ट्रेनें 26 नवंबर तक रद है।
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)।Irctc News: रेलवे प्रशासन ने उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल के पलवल-मथुरा सेक्शन में मथुरा यार्ड के आधुनिकीकरण का काम 27 नवंबर से 23 मार्च 2024 तक कराने का फैसला लिया है। इस काम के चलते 18 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इन ट्रेनों के रद होने से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर स्टेशन से उत्तर प्रदेश से होकर दिल्ली जाने वाले यात्रियों को जनवरी, फरवरी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे अधिकारियों का दावा है कि मथुरा यार्ड का आधुनिकीकरण होने से एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेल प्रशासन ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए सहयोग की अपेक्षा की है। गौरतलब है कि इससे पहले रेलवे ने संबलपुर ब्लाक की घोषणा की थी। इसके कारण टिटलागढ़ जाने वाली कई ट्रेनें 26 नवंबर तक रद की हैं।
ये ट्रेनें इस तारीख से रद
- 11, 18 और 25 जनवरी 2024 को अंबिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 04043 अंबिकापुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल रद रहेगी।
- नौ, 16, 23 और 30 जनवरी 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 04044 निज़ामुद्दीन-अंबिकापुर स्पेशल रद रहेगी।
- 23 और 30 जनवरी 2024 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 25 जनवरी और एक फरवरी को शहीद कैप्टन तुषार महाजन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस रद रहेगी।
- नौ, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30 और 31 जनवरी और एक, तीन, चार फरवरी 2024 को विशाखापट्टनम से चलने वाली ट्रेन नंबर 12807 विशाखापट्टनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 11, 12, 13, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27, 29 और 30 जनवरी और एक, दो, तीन, पांच, छह फरवरी 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 11 जनवरी से पांच फरवरी 2024 तक सिवनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 14623 सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 12 जनवरी से छह फरवरी तक फिरोजपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 14624 फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस ट
- 21 जनवरी से चार फरवरी तक कोरबा से चलने वाली ट्रेन नंबर 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 23 जनवरी से छह फरवरी तक अमृतसर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 19, 20, 23, 26, 27, 30 जनवरी और दो, तीन फरवरी को विशाखापट्टनम से चलने वाली ट्रेन नंबर 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 21, 24, 27, 28, 31 जनवरी और तीन, चार, सात फरवरी को अमृतसर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20807 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 24 और 31 जनवरी को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 25 जनवरी व एक फरवरी को शहीद कैप्टन तुषार महाजन से चलने वाली ट्रेन नंबर 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 26 व 30 जनवरी और दो फरवरी को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 27, 31 जनवरी व तीन फरवरी को निज़ामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 24, 25, 26, 27, 29 31 जनवरी व एक, दो, तीन, पांच, सात फरवर को रायगढ़ से चलने वालीट्रेन नंबर 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30, 31 जनवरी और एक, तीन, पांच फरवरी निज़ामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोड़वाना एक्सप्रेस रद रहेगी।
- नौ, 16, 23 और 30 जनवरी को निज़ामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 04044 निज़ामुद्दीन-अंबिकापुर स्पेशल रद रहेगी।
परिवर्तित रूट से दौड़ेंगी छह ट्रेनें
- 26, 27 नवंबर, 28 दिसंबर 2023 और एक जनवरी 2024 को सिवनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 14623 सिवनी-फ़िरोज़पुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-मिटावल-गाजियाबाद-नई दिल्ली होकर रवाना होगी।
- 27, 28 नवंबर, 29 दिसंबर 2023 और दो जनवरी 2024 को फ़िरोज़पुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 14624 फ़िरोज़पुर- सिवनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-गाजियाबाद-मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी।
- 25, 26 नवंबर 2023 और 27 जनवरी व तीन फरवरी 2024 को पुरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-मिटावल-खुर्जा-मेरठ सिटी होकर रवाना होगी।
- 27, 28 नवंबर 2023, 29 जनवरी और पांच फरवरी 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेन नंबर 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेरठ सिटी-खुर्जा-मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी।
- 27 दिसंबर 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-मिटावल-गाजियाबाद-नई दिल्ली होकर रवाना होगी।
- 28 दिसंबर को शहीद कैप्टन तुषार महाजन से चलने वाली ट्रेन नंबर 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-गाजियाबाद-मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी।
नियंत्रित होंगी पांच ट्रेनें
27 दिसंबर 2023 व एक जनवरी 2024 को विशाखापट्टनम से चलने वाली ट्रेन नंबर 12807 विशाखापट्टनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस बाद रेलवे स्टेशन में 50 मिनट नियंत्रित होगी। 29 दिसंबर 2023 और दो जनवरी, 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेन नंबर 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को अझई रेलवे स्टेशन में 55 मिनट नियंत्रित किया जाएगा। इसी तरह से 19 से 22, 24, 25 व 28 जनवरी 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेन नंबर 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को अझई रेलवे स्टेशन में 60 मिनट नियंत्रित होगी,23, 26 व 27 जनवरी 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेन नंबर 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को अझई रेलवे स्टेशन में 115 मिनट और 29 नवंबर से छह और 21 दिसंबर 2023 को फ़िरोज़पुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 14624 फ़िरोज़पुर-सिवनी एक्सप्रेस को अझई रेलवे स्टेशन में 25 मिनट नियंत्रित होगी।