IRCTC News: नान इंटरलाकिंग के कारण कटनी रूट की 30 ट्रेनें रद, 25 से चार दिसंबर तक गाड़ियों का परिचालन रहेगा प्रभावित
IRCTC News: रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, चिरमिरी, अंबिकापुर की ओर से कटनी रूट होकर दिल्ली, जबलपुर जाने वाली गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा। इसके तहत 30 ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया गया है, जबकि एक निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस को विलंब से रवाना किया जाएगा।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Mon, 20 Nov 2023 05:18:27 PM (IST)
Updated Date: Mon, 20 Nov 2023 05:36:00 PM (IST)
HighLights
- दपूमरे के बिलासपुर मंडल के चंदिया रोड स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का होगा कार्य।
- निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस को विलंब से रवाना किया जाएगा।
- राजनांदगांव-कन्हान के बीच भी तीसरी रेल लाइन परियोजना का कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)।IRCTC News: त्योहारी सीजन के ठीक बाद रेलवे द्वारा फिर से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ाई जा रही हैं। तीसरी लाइन के विस्तर सहित अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (दपूमरे) के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन प्री-एनआइ व एनआइ कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। यह कार्य 25 नवम्बर से चार दिसम्बर तक किया जाएगा।
इसकी वजह से रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, चिरमिरी, अंबिकापुर की ओर से कटनी रूट होकर दिल्ली, जबलपुर जाने वाली गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा। इसके तहत 30 ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया गया है, जबकि एक निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस को विलंब से रवाना किया जाएगा। वहीं, इस कार्य के बाद गाड़ियों के परिचालन में और अधिक सुदृढ़ता आने का दावा किया जा रहा है और यात्रियों को हो रही असुविधाओं से बचाने में भी काफी हद तक राहत मिलेगी।
ये गाड़ियां रहेंगी रद
- 25 नवम्बर से चार दिसम्बर तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल।
- 25 नवम्बर से चार दिसम्बर तक चंदिया रोड से रवाना होने वाली गाड़ी 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।
- 23 नवम्बर से चार दिसम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस।
- 24 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस।
- 22 नवम्बर से चार दिसम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस।
- 24 नवम्बर से छह दिसम्बर तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस।
- 25 नवम्बर व दो दिसम्बर को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस।
- 26 नवम्बर व तीन दिसम्बर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस।
- 29 नवम्बर को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस।
- 30 नवम्बर को जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस।
- 25 नवम्बर व दो दिसम्बर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस।
- 28 नवम्बर व पांच दिसम्बर को भुज से रवाना होने वाली गाड़ी 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस।
- 24 नवम्बर से चार दिसम्बर तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस।
- 25 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस।
- 23 नवम्बर से चार दिसम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।
- 24 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक रींवा से रवाना होने वाली गाड़ी 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।
- 26 नवम्बर व तीन दिसम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस।
- 27 नवम्बर व चार दिसम्बर को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस।
- 30 नवम्बर व सात दिसम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस।
- दो दिसम्बर व नौ दिसम्बर को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस।
- 27 नवम्बर, एक व चार दिसम्बर को लखनऊ से रवाना होने वाली गाड़ी 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस।
- 28 नवम्बर, दो व पांच दिसम्बर को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस।
- 29 नवम्बर को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस।
- 30 नवम्बर को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस।
- 24 नवम्बर से चार दिसम्बर तक बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस।
- 25 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस।
- 24 नवम्बर से चार दिसम्बर तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस।
- 25 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस।
- 24 नवम्बर से चार दिसम्बर तक नागपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस।
- 25 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस।
विलंब से रवाना होगी यह गाड़ी
28 नवम्बर से निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी 04044 निजामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटे 15 मिनट विलंब से रवाना होगी।
राजनांदगांव-कन्हान के बीच ब्लाक स्थगित
इसके अलावा राजनांदगांव-कन्हान के बीच भी तीसरी रेल लाइन परियोजना का कार्य किया जाना प्रस्तावित है, जिसे पहले 20 नवंबर से लेने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इस ब्लाक को अभी स्थगित कर दिया गया है। यह ब्लाक भविष्य में लिया जाएगा। इसकी वजह से मुंबई-पूणे की ओर जाने वाली गाड़ियों से लेकर बल्लारशाय होकर त्रिवेंद्रम रूट की गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा।