Irctc News: नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते दो ट्रेनें चलेंगी परिवर्तित रूट से, हमसफर एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच
Irctc News: ट्रेन नंबर 22867, 22868 दुर्ग निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच की सुविधा आठ दिसंबर से अस्थायी रूप से उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। इस सुविधा का लाभ यात्रियों को मिलेगा।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Thu, 07 Dec 2023 07:31:54 PM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Dec 2023 07:32:33 PM (IST)
HighLights
- चात्रा-मुरारई सेक्शन में नान इंटरलाकिंग का काम नौ से 19 दिसंबर तक किया जाएगा
- 12 और 19 दिसंबर को ट्रेन नंबर 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी
- 16 दिसंबर को माल्दा से चलने वाली ट्रेन नंबर 13425 माल्दा-सूरत एक्सप्रेस माल्दा से दो घंटे देरी रवाना होगी
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Irctc News: पूर्व रेलवे के चात्रा-मुरारई सेक्शन में नान इंटरलाकिंग काम के चलते
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर गुजरने वाली दो ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा, जबकि एक ट्रेन देरी से रवाना होगी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि चात्रा-मुरारई सेक्शन में नान इंटरलाकिंग का काम नौ से 19 दिसंबर तक किया जाएगा।
इस कार्य के चलते 12 और 19 दिसंबर को एलटीटी (कुर्ला) से चलने वाली ट्रेन नंबर 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-अंदुल-हावड़ा-बांडेल-कटवा-अजीमगंज-नईफरक्का होकर रवाना होगी, जबकि नौ और 16 दिसंबर को कामाख्या से चलने वाली ट्रेन नंबर 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-अंदुल-हावड़ा-बांडेल-कटवा-अजीमगंज-नईफरक्का होकर रवाना होगी। वहीं 16 दिसंबर को माल्दा से चलने वाली ट्रेन नंबर 13425 माल्दा-सूरत एक्सप्रेस माल्दा से दो घंटे देरी रवाना होगी।
हमसफर एक्सप्रेस में शुक्रवार से अतिरिक्त कोच
अधिक से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन नंबर 22867, 22868 दुर्ग निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच की सुविधा आठ दिसंबर से अस्थायी रूप से उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। इस सुविधा का लाभ यात्रियों को मिलेगा।