Irctc News: दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 11 और 13 को चलेगी परिवर्तित मार्ग से, चालीसा महोत्सव के दौरान चकरभाठा में रूकेगी 10 एक्सप्रेस
Irctc News: रायपुर से पुणे जाने वाली ट्रेन में इन दिनों लंबी वेटिंग चल रही है।एसी थ्री टायर और स्लीपर कोच पूरी तरह से पैक हैं। दोनों में नो रूम है। यात्री तत्काल या फिर दलाल के सहारे महंगे दाम पर टिकट ले रहे हैं।इस बीच रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बलासपुर-पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच कोच लगाने का निर्णय लिया है।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Wed, 10 Jan 2024 07:49:43 PM (IST)
Updated Date: Wed, 10 Jan 2024 11:09:50 PM (IST)

Irctc News: रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अयोध्या धाम जंक्शन-अयोध्या केंट व सलारपुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके चलते गुरूवार 11 जनवरी को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया प्रयागराज-जंघई-वाराणसी-वाराणसी सिटी मार्ग होकर नौतनवा जाएगी।
वहीं, 13 जनवरी को नौतनवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया वाराणसी सिटी-वाराणसी-जंघई-प्रयागराज मार्ग होकर दुर्ग आएगी। रेलवे प्रशासन ने चकरभाठा में 21 और 22 जनवरी को आयोजित चालीसा महोत्सव में शामिल होने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव रायपुर मंडल के चकरभाठा स्टेशन में एक मिनट के लिए देने की घोषणा की है। यह ठहराव केवल दो दिनों के लिए रहेगा।
इन ट्रेनों का होगा ठहराव
जिन ट्रेनों का ठहराव दिया गया है, उसमें कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) शिवनाथ एक्सप्रेस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस-कोरबा (इतवारी) शिवनाथ एक्सप्रेस,बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) इंटरसिटी एक्सप्रेस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस-बिलासपुर (इतवारी) इंटरसिटी एक्सप्रेस, बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस,राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, कोरबा-विशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस और विशाखापट्टनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस शामिल हैं।
बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस में नो-रूम, बढ़ाई जाएगी बोगी
रायपुर से पुणे जाने वाली ट्रेन में इन दिनों लंबी वेटिंग चल रही है।एसी थ्री टायर और स्लीपर कोच पूरी तरह से पैक हैं। दोनों में नो रूम है। यात्री तत्काल या फिर दलाल के सहारे महंगे दाम पर टिकट ले रहे हैं।इस बीच रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बलासपुर-पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह सुविधा बिलासपुर से 11 जनवरी को और पुणे से 12 जनवरी को उपलब्ध रहेगी।