Irctc News: चार ट्रेनें रद, पांच परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, तिरुपति-बिलासपुर और बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल का परिचालन रहेगा प्रभावित
Irctc News: दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जं- कोंडापल्ली सेक्शन और विजयवाड़ा रेल मंडल के विजयवाड़ा-गोधरा जंक्शन के बीच तीन से 19 दिसंबर तक तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा। नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Wed, 06 Dec 2023 08:53:49 AM (IST)
Updated Date: Wed, 06 Dec 2023 09:09:27 AM (IST)
HighLights
- तीन से 19 दिसंबर तक तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा
- नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा
- 3, 7, 10, 14 एवं 17 दिसंबर : 12482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)।Irctc News: रेलवे की ओर से ट्रेनों को रद करने का क्रम नहीं थम रहा है। रेलवे ने अब चार ट्रेनों को रद कर दिया है। इसके साथ ही पांच ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद
रेल मंडल के काजीपेट जं- कोंडापल्ली सेक्शन और विजयवाड़ा रेल मंडल के विजयवाड़ा-गोधरा जंक्शन के बीच तीन से 19 दिसंबर तक तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा। नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रद होने वाली ट्रेनों
- 3, 7, 10, 14 एवं 17 दिसंबर : 12482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस
- 5, 9, 12, 16 एवं 19 दिसंबर : 17481 बिलासपुर- तिरुपति एक्सप्रेस
- 17 दिसंबर : 12851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस
- 18 दिसंबर : 12852 चेन्नई सेंट्रल-बिलासपुर एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
- 17 दिसंबर : 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेणिगुंटा जंक्शन-गुंतकल जंक्शन-सुलेहल्ली-सिकंदराबाद- काजीपेट- बल्हारशाह होकर रवाना होगी।
- 17 दिसंबर : 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंतकल जंक्शन-रेणिगुंटा जंक्शन होकर रवाना होगी।
- 13 व 16 दिसंबर : 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेणिगुंटा जंक्शन-धोने-काचीगुडा-निजामाबाद-मुदखेड-पिंपळखुटि-नागपुर होकर रवाना होगी।
- 11 व 14 दिसंबर : 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-पिंपळखुटि-मुदखेड-निजामाबाद-काचीगुडा-धोने-रेणिगुंटा जंक्शन होकर रवाना होगी।
- 10 एवं 17 दिसंबर : 12851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर–विजयनगरम- दुव्वाडा- विजयवाड़ा होकर रवाना होगी।