रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। IRCTC News: गर्मियों की छुट्टियों में राज्य से बाहर घूमने जाने वाले लोगों को एक्सप्रेस ट्रेनों में कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए रायपुर रेल मंडल ने दर्जनभर से अधिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड और जोन को भेजा है। दरअसल, गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है।

इसे ध्यान में रखकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को राहत देने की योजना बनाई है। इसी कड़ी में दिल्ली,गोवा,मुंबई, शिमला, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, ओड़िशा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा।रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग रूटों की ज्यादातर ट्रेनों में लंबी वेटिंग को ध्यान में रखकर यात्रियों को राहत दिलाने एक दर्जन से अधिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है।

इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है।इसके साथ ही रुटीन की ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग और यात्रियों की भीड़ कम करने अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। समर स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी इसी सप्ताह मिलने की संभावना है।आरक्षण काउंटर में सुबह से शाम तक भीड़ लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट की बुकिंग कराने रायपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य आरक्षण केंद्र के काउंटरों में रोज सुबह से देर शाम तक यात्रियों की लंबी कतार लग रही है।

इनमें से ज्यादातर लोग गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने के लिए अभी से टिकट बुक करा रहे हैं,ताकि बर्थ कंफर्म हो सके।टिकट काउंटर पर सबसे अधिक उत्तरप्रदेश के वाराणसी,इलाहाबाद,कानपुर,मुंबई, दिल्ली,भोपाल,इंदौर, रीवा,ग्वालियर, बिहार और झारखंड के विभिन्न शहरों में जाने वाली ट्रेनों की टिकट बुक कराए जा रहे है।

रोज सात सौ टिकट बुकआरक्षण केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि रोज काउंटर से करीब सात सौ टिकटे बुक हो रही है। सबसे अधिक सारनाथ, साउथ बिहार, दरभंभा एक्सप्रेस, नवतनवा, छत्तीसगढ़, मुंबई-हावड़ा, एलटीटी, उत्कल आदि एक्सप्रेस ट्रेनों की टिकट लेने लोग पहुंच रहे हैं। हालत यह है कि यात्री विकल्प के तौर पर मजबूरी में तत्काल कोटे की टिकटें भी बुक कराने से पीछे नहीं हट रहे हैं, लेकिन यहां भी मारामारी की स्थिति बनी हुई है।

Posted By: Pramod Sahu

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close