IRCTC News: नवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों को मिलेगी डोंगरगढ़ मेले में जाने की सुविधा, आठ एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी
IRCTC News: नवरात्रि पर्व के दौरान ट्रेन नंबर 08742 / 08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल रायपुर तक चलेगी।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Mon, 20 Mar 2023 06:17:00 PM (IST)
Updated Date: Mon, 20 Mar 2023 06:17:57 PM (IST)

रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। IRCTC News: शक्ति उपासना का पर्व चैत्र नवरात्रि पर्व 22 मार्च को शुरू हो रहा है।इस मौके पर राज्य के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में श्रद्धालु माता के दरबार में मत्था टेकने जाते हैं।रेलवे प्रशासन ने इसे ध्यान में रखकर डोंगरगढ़ देवी दर्शन मेला के लिए आठ एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज के साथ ही पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार रायपुर स्टेशन तक करके दर्शनार्थियों को सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है।
रेलवे मंडल ऐसी सुविधा नवरात्रि पर्व पर हर साल देता है,क्योंकि अनेक प्रांतों से श्रद्धालु डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी माता के दर्शन को आते हैं,इसलिए डोंगरगढ़ से पैसेंजर का रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन में 22 से 30 मार्च तक अस्थायी ठहराव दिया गया है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली दो जोड़ी एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगा रहा है।
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 22939/22940 हापा-बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच हापा से 18 मार्च को तथा बिलासपुर से 20 मार्च को लगकर चलेगा।जबकि ट्रेन नंबर 17482/17481 तिरुपति-बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच तिरुपति से 16 मार्च से 30 मार्च तक तथा बिलासपुर से 18 मार्च से एक अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा।
दुर्ग से हटिया ट्रेन का विस्तार
दुर्ग से हटिया के बीच चल रही ट्रेन नंबर 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल का परिचालन अब 31 जुलाई तक होगा।अभी तक 31 मार्च तक चलाना तय किया हुआ था।यह ट्रेन दुर्ग से हटिया के लिए प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को चार अप्रैल से 27 जुलाई तक 08186 नंबर के साथ चलेगी। इसी तरह विपरीत दिशा हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को पांच अप्रैल से 28 जुलाई तक 08185 नंबर के साथ चलेगी।इस गाड़ी में दो एसएलआर, पांच सामान्य, एक एसी टू एवं चार स्लीपर सहित कुल 12 कोच रहेगा।
गोंदिया-दुर्ग लोकल रायपुर तक
नवरात्रि पर्व के दौरान ट्रेन नंबर 08742 / 08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल रायपुर तक चलेगी। यह ट्रेन 30 मार्च तक रायपुर स्टेशन से रोज सुबह 5.15 बजे रवाना होगी।