जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज का पादुका पूजन-दीक्षा समारोह 15 को
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि जगद्गुरु नरेन्द्राचार्य महाराज भक्त सेवा मंडल के नेतृत्व में 15 दिसंबर को हीरापुर, सोनडोंगरी प्राथमिक शाला प्रांगण में प्रवचन,दर्शन एवं साधक दीक्षा का आयोजन किया गया है। भक्त मंडल रायपुर जिला अध्यक्ष डीएल देवांगन ने बताया कि इसमें दक्षिण पीठ, नानीजधाम महाराष्ट्र के जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी नरेन्द्राचार्य महाराज का पादुकापूजन होगा। इसक
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 11 Dec 2019 08:14:33 AM (IST)
Updated Date: Wed, 11 Dec 2019 08:14:33 AM (IST)

रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज भक्त सेवा मंडल के नेतृत्व में 15 दिसंबर को हीरापुर, सोनडोंगरी प्राथमिक शाला प्रांगण में प्रवचन,दर्शन एवं साधक दीक्षा का आयोजन किया गया है। भक्त मंडल रायपुर जिला अध्यक्ष डीएल देवांगन ने बताया कि इसमें दक्षिण पीठ, नानीजधाम महाराष्ट्र के जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी नरेन्द्राचार्य महाराज का पादुकापूजन होगा। इसके पश्चात लीलामृत गं्रथ का पठन, आरती समारोह, प्रवचन, साधक दीक्षा, दर्शन एवं पुष्पवृष्टी जैसे धार्मिक आयोजन होंगे।
.....
गोंड युवक-युवती एवं विधवा परिचय सम्मेलन 15 को
क्षेत्रीय गोंड़ समाज कल्याण समिति के नेतृत्व में 15 दिसंबर को गोंड़ युवक-युवती एवं विधवा, विधुर, परित्यक्ता परिचय सम्मेलन का आयोजन गोंड़वाना भवन में किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष जग्गू सिंह ठाकुर ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसूइया उइके एवं अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। विशेष अतिथि मंत्री अमरजीत भगत, डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, कवासी लखमा, अनिता भेड़िया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने पंजीयन सुबह 10 से एक बजे तक और शाम 5 से 10 बजे तक किया जा रहा है।