रायपुर में अब प्रत्येक सोमवार लोगों के लिए लगेगी जनचौपाल, कलेक्टर ने कहा- जनता की समस्याएं सुनें, त्वरित निराकरण करें
Jan Chaupal in Raipur: कलेक्टर डा. गौरव सिंह ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद जनसुविधा को प्राथमिकता में रखते हुए जनचौपाल और समय सीमा की बैठक में आंशिक संशोधन करने के निर्देश दिए हैं।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Sun, 07 Jan 2024 08:43:03 AM (IST)
Updated Date: Sun, 07 Jan 2024 08:54:50 AM (IST)
रायपुर। Jan Chaupal in Raipur: रायपुर के कलेक्टर कार्यालय में अब हर सोमवार को जनचौपाल लगाई जाएगी। इस जनचौपाल में कलेक्टर आम जनता की समस्याएं सुनेंगे। इस जनचौपाल में सभी अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहेंगे। यह जनचौपाल प्रत्येक सोमवार को 11 से एक बजे तक आयोजित होगी।
कलेक्टर डा. गौरव सिंह ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद जनसुविधा को प्राथमिकता में रखते हुए जनचौपाल और समय सीमा की बैठक में आंशिक संशोधन करने के निर्देश दिए हैं। अब प्रत्येक सोमवार को सुबह 11 से एक बजे तक जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा।
वहीं, इससे ठीक पहले सुबह 10 से 11 बजे के तक समय सीमा की बैठक आयोजित की जाएगी। वहीं, इसके तुरंत बाद आयोजित जनचौपाल के दौरान सभी अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहेंगे और नागरिक आसानी से कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याएं बता सकेंगे। मौके पर ही सभी अधिकारियों के रहने से त्वरित रूप से मामलों का निराकरण किया जा सकेगा। यह नई व्यवस्था इसी सोमवार से लागू होगी।