
रायपुर। छत्तीसगढ़ विश्वकर्मा झेरिया लोहार समाज का चुनाव रविवार को ग्राम बोरियाखुर्द में संपन्न हुआ। चुनाव में अनेक लोगों का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित हुआ लेकिन वरिष्ठजनों की सलाह के बाद सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों का चयन निर्विरोध किया गया। अध्यक्ष पद के लिए जेके विश्वकर्मा को चुना गया। इसमें रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, कवर्धा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बेमेतरा, राजिम, गरियाबंद, धमतरी समेत अनेक शहरों से समाज के वरिष्ठजन शामिल हुए।
सर्वसम्मति से हुए चुनाव में गरियाबंद के तुलाराम विश्वकर्मा काे कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा बलौदाबाजार के ठाकुरराम विश्वकर्मा को प्रदेश प्रभारी और संरक्षक पद पर दौलतराम विश्वकर्मा अभनपुर, सीताराम विश्वकर्मा रायपुर, सुखराम विश्वकर्मा महासमुंद को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष पद के लिए मनोज विश्वकर्मा, सूर्यकांत विश्वकर्मा, दीनदयाल विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा बेमेतरा, भूषण विश्वकर्मा महासमुंद, रामअवतार विश्वकर्मा कवर्धा को चुना गया है। इसी तरह प्रदेश महासचिव कलाराम विश्वकर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकरलाल विश्वकर्मा एवं कानूनी सलाहकार धनेश विश्वकर्मा को बनाया गया है।
समाज को आगे बढ़ाना उद्देश्य
शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष जेके विश्वकर्मा ने कहा कि वे सभी लोगों को साथ लेकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। समाज की लड़कियों को शिक्षा दिलाने के लिए प्रदेशभर में अभियान चलाएंगे और विविध क्षेत्रों के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाएगा ताकि वे प्रेरित हो। निर्धन, कमजोर परिवार की कन्याओं के विवाह के लिए सामूहिक विवाह जैसे आयोजन किए जाएंगे। जेके विश्वकर्मा ने कहा कि समाज की लड़कियां पढ़ेगी तो इससे दो परिवारों का भला होगा। इसके साथ समाज के बच्चों को पढ़ाने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई।