Job Alert: नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 283 पदों पर यहां होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Placement Camp in Raipur: स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए जाब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Sun, 18 Jun 2023 06:59:20 AM (IST)
Updated Date: Sun, 18 Jun 2023 06:59:20 AM (IST)
रायपुर। Placement Camp in Raipur: अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए जाब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। 19 जून को यह जाब फेयर रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालाय में सुबह 11 से दो बजे तक आयोजित किया जाएगा।
रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से गिन्नी फिलामेंट लिमिटेड मथुरा, मैक्स कारगो सर्विस रायपुर, विनय टेकएडु प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा भर्ती की जाएगी। कैंप के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 12वीं, स्नातक, आइटीआइ, फिटर, डिप्लोमा, एमबीए एवं बीटेक रखी गई है।
विभिन्न संस्थाओं द्वारा भ़र्ती किए जाने वाले पदों में मशीन आपरेटर, अप्रेन्टिसशिप, सेल्स फील्ड, यूनिट अटेंडेंट, बिलिंग एक्सीक्यूटिव एवं ड्राइवर इत्यादि के 283 से अधिक पद शामिल हैं। इस पर चयनित होने पर अनुभव के आधार पर 8 से 25 हजार प्रतिमाह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा।