CG News: मुख्यमंत्री साय को कंवर समाज ने किया सम्मानित, भवन विस्तार के लिए 50 लाख रुपये की घोषणा
कंवर समाज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को कंवर गौरव सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ...और पढ़ें
By Ashish Kumar GuptaEdited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Sun, 28 Jan 2024 11:50:49 PM (IST)Updated Date: Sun, 28 Jan 2024 11:50:49 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कंवर समाज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को कंवर गौरव सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक आदिवासी समाज के बेटे को मुख्यमंत्री का दायित्व प्रदान कर कंवर समाज समेत पूरे आदिवासी समाज का सम्मान किया है। कंवर समाज ने मुझे कंवर गौरव सम्मान दिया, इसके लिए पूरे समाज का आभारी रहूंगा। इनडोर स्टेडियम में कंवर समाज के नेतृत्व में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने टाटीबंध में कंवर समाज के भवन के विस्तार के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की।
गहिरा गुरु और काका लरंग साय को किया याद
मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज के गहिरा गुरु का स्मरण करते हुए कहा कि गहिरा गुरु ने रामायण की शिक्षा देकर समाज के लोगों को मांस और मदिरा से दूर किया। इसी का परिणाम है कि वनवासी समाज आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक रूप से आगे बढ़ा। साथ ही काका लरंग साय को याद करते हुए कहा कि उनकी वजह से हमारा समाज राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ा है। मध्य प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर को याद करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन और स्नेह हमेशा मिला।
धर्म के पथ पर चलकर बचाएं अस्तित्व
अखिल भारतीय कंवर समाज की अध्यक्ष कौशल्या विष्णु देव साय ने कहा कि हम सब एक आंगन, एक छत के नीचे खुशियां बांटने के लिए एकत्रित हुए हैं। हमें अच्छा कर्म करना है तो धर्म से जुड़े रहना होगा। प्रभु श्रीराम कल भी थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे। धर्म के पथ पर चलकर ही हम कंवर समाज का अस्तित्व बचाए रख सकते हैं। समाज के युवा न केवल अपनी परंपराओं से जुड़े हैं बल्कि उसका निर्वहन भी कर रहे हैं।
युवाओं का सम्मान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कंवर समाज के उत्थान में शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवाओं को सम्मानित किया। कंवर वार्षिक कैलेंडर 2024 और सामाजिक पत्रिका हरिहर मड़वा - भाग दो का विमोचन किया। समारोह में पूर्व मंत्री रामसेवक पैंकरा, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, पूर्व संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज, रामलखन पैंकरा, सविता साय, कुलेश्वरी पैंकरा, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संदीप पैंकरा, शिव कंवर सहित देशभर से आए कंवर समाज के पदाधिकारीगण, समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे।