किरण पाटिल बने मिस्टर इंडिया
मध्य रेलवे के किरण पाटिल मिस्टर इंडिया बन गए। अंडर 100 वेट कैटेगरी के किरण की जबरदस्त बॉडी ने चार बार के वर्ल्ड चैंपियन और एशिया के नंबर वन बॉडी बिल्डर बॉबी सिंह को
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 22 Feb 2016 12:20:09 AM (IST)
Updated Date: Mon, 22 Feb 2016 12:20:09 AM (IST)

रायपुर। मध्य रेलवे के किरण पाटिल मिस्टर इंडिया बन गए। अंडर 100 वेट कैटेगरी के किरण की जबरदस्त बॉडी ने चार बार के वर्ल्ड चैंपियन और एशिया के नंबर वन बॉडी बिल्डर बॉबी सिंह को भी मिस्टर इंडिया के खिताब से दूर कर दिया। बन गए। किरण ने रायपुर के डब्ल्यूआरएस स्थित सेकरसा स्टेडियम में हो रही ऑल इंडिया रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में यह खिताब जीता। इसके अलावा किरण ने अंडर 100 का खिताब भी जीता था।
70 बॉडी बिल्डर हुए थे क्वालिफाई
फाइनल राउंड के लिए 70 बॉडी बिल्डर क्वालिफाई हुए थे। हर कैटेगरी में 7-7 का चयन फाइनल राउंड के लिए हुआ था। शनिवार को हुए क्वालिफाइंग राउंड के बाद सेकरसा स्टेडियम में फाइनल हुआ। चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों की वेट कैटेगरी पहले से तय नहीं होती। टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों का वजन होता है, उसके बाद उन्हें कैटेगरी दी जाती है। हालाकि खिलाड़ियों को अपने वजन कैटेगरी का पता होता है। बावजूद इसके वजन करने के बाद ही खिलाड़ियों को कैटेगरी दी जाती है।
अन्य वर्ग के विजेता
अंडर 55 : जेजे चक्रवर्ती (दक्षिण पूर्व रेलवे)
अंडर 60 : के. हरी बाबू (आईसीएफ)
अंडर 65 : सतीश कुमार (दक्षिण रेलवे)
अंडर 70 : टी. रामाकृष्णन (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे)
अंडर 75 : मिराज के. (दक्षिण रेलवे)
अंडर 80 : सारबो सिंह (दक्षिण पूर्व रेलवे)
अंडर 85 : बॉबी सिंह (उत्तर पूर्व फंटियर रेलवे)
अंडर 90 : सागर जादव (मध्य रेलवे)
अंडर 100 : किरन पाटिल (मध्य रेलवे)
एबव 100 : जावेद अली खान (दक्षिण पूर्व रेलवे)