रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखकर हर कोई चिंतित है। ऐसे में सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद हैं। विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। कोरोना जागरूकता में विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। इसी संबंध में राज्यपाल अनुसुईया उइके ने सभी विश्वविद्यालयों को पत्र जारी कर कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के माध्यम से आमजनों को जागरूक करने के कार्यक्रम चलाए जाएं।
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कोरोना जागरूकता को लेकर आनलाइन अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो स्टेशन 90.8 एफएम "रेडियो संवाद" पर कोरोना जागरूकता के कार्यक्रम अधिक से अधिक प्रसारित किए जा रहा है।
रेडियो संवाद पर सुबह 11 से तीन बजे के बीच में सुना जा सकता है
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी इस कोरोना जागरूकता कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। विद्यार्थी कोरोना जागरूकता को लेकर रेडियो प्रोग्राम बना रहे हैं। विद्यार्थियों द्वारा कोरोना विषय पर रेडियो वार्ता, रेडियो संदेश, रेडियो परिचर्चा, रेडियो साक्षात्कार, रेडियो ड्रामा, रेडियो जिंगल, रेडियो पर कहानी और कविताएं कोरोना जागरूकता विषय पर बनाकर बहुत ही रोचक ढंग से प्रसारित कर रहे हैं।
अभी तक कोरोना जागरूकता विषय पर 20 से अधिक रेडियो कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए हैं, जो रेडियो पर प्रसारित किए जा रहे हैं। इसी के साथ विद्यार्थियों ने इंटरनेट मीडिया पर कोरोना जागरूकता अभियान छेड़ रखा है। कोरोना विषय पर पोस्टर मेकिंग ऑडियो और वीडियो के माध्यम से कोरोना जागरूकता अभियान चला रहे हैं। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए रेडियो कार्यक्रमों को कम्युनिटी रेडियो 90.8 एफएम "रेडियो संवाद" पर दिन के 11 से तीन बजे के बीच सुना जा सकता है।
डाॅक्टरों का साक्षात्कार भी शामिल
विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए कोरोना जागरूकता पोस्टर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट सहित सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित किया जा रहा है। विद्यार्थियों ने शहर के प्रमुख चिकित्सकों के ऑडियो एवं वीडियो साक्षात्कार तैयार किए हैं। इन वीडियो को इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के साथ यू-ट्यूब पर प्रसारित किया जा रहा है।
इसके अलावा विद्यार्थी सक्सेस स्टोरी पर आधारित रेडियो प्रोग्राम बना रहे हैं, जिसमें रोचक तरीके से यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि किस प्रकार कोरोना की जंग जीतकर लोग अपने घर आ रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. निर्मल वर्मा का साक्षात्कार बहुत ही प्रमुखता से दिखाया गया है।