छत्तीसगढ़ के उद्यमियों को पढ़ने, सुनने और शेयर करने की आदतों को प्लेटफार्म देगा लर्निंग बैगर्स
प्रदेश के उद्यमियों को पढ़ने, सुनने और उसे शेयर करने की आदतों को लर्निंग बैगर्स एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Wed, 30 Mar 2022 10:53:20 AM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Mar 2022 10:53:20 AM (IST)
Chhattisgarh Business News रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश के उद्यमियों को पढ़ने, सुनने और उसे शेयर करने की आदतों को लर्निंग बैगर्स एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा। लर्निंग बैगर्स एमएसएमइ और स्टार्टअप इंडिया में रजिस्टर्ड है। लर्निंग बैगर्स द्वारा तीन अप्रैल को जीई रोड स्थित स्थानीय होटल में कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर के 300 से अधिक इंटरप्रेन्योर्स (उद्यमी) शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री व मोटिवेशनल वक्ता सुधाचंद्रन मुख्य वक्ता होंगी।
कार्यक्रम के आयोजक बांकेबिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि उद्यमियों से जुड़ी चुनौतियों में सहयोग करना। साथ ही सभी उद्यमियों को एक स्थान पर लाकर उनके व्यावसाय को आगे बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाना। उन्होंने बताया कि अभी तक लर्निंग बैगर्स से प्रदेश के 30 से अधिक उद्यमी जुड़ चुके है और इस वर्ष इनकी संख्या 100 से अधिक होगी। इस अवसर पर रोहित राज, विवेक शर्मा, चतर सिंह सलूजा भी उपस्थित थे।
लर्निंग बैगर्स की शुरुआत फरवरी 2019 को हुई। यह एम. एस. एम. ई. एवं स्टार्टअप इंडिया में रजिस्टर्ड है। यह एक ऐसी कंपनी है जो कि रीडिंग, लर्निंग व षेयरिंग पसंद करने वाले इंटरप्रेन्योर वर्ग को प्रदर्शित करती है। लर्निंग बैगर्स में अभी तक छत्तीसगढ़ के 30 से अधिक उभरते हुए एवं सफल उधमी हैं, जिनकी संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही है। हमें आशा है की इस वर्ष इनकी संख्या 100 से ऊपर होगी।
इस कंपनी का मूल उद्देश्य यह है, कि हम छत्तीसगढ़ के इंटरप्रेन्योर को रीडिंग एवं लर्निंग का एक ऐसा
प्लेटफोर्म उपलब्ध करायें जिसमे वो अपनी रीडिंग, लर्निंग व षेयरिंग की आदतों को नयी ऊंचाई तक ले जा सकें और अपने ज्ञान को साझा कर उसे जीवित रख सकें। जिससे उन्हें और उनके जैसे अन्य इंटरप्रेन्योर को इसका लम्बे समय के लिए लाभ मिल सके। लर्निंग बैगर्स उन सभी उधमियों के लिए भी है जो कि अपनी रीडिंग और लर्निंग की आदतों में सुधार लाकर अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ समाज को भी आगे ले जाना चाहते हैं।
सभी सदस्यों से व्यक्तिगत मीटिंग करने के बाद उनके लिए उपयुक्त किताब का चयन किया जाता है, और हर महीने में 30 से अधिक ऑनलाइन एवं एक ऑफलाइन मीटिंग की जाती है जिसमें आवश्यक रूप से सभी उद्यमी अपनी जानकारी व अनुभव को साझा करते हैं जो की उन्हें चयनित किताब पढ़ने से मिली है।
लर्निंग बैगर्स एक ऐसा समुदाय है जिस के सभी सदस्य अनुभवी उद्यमी हैं जिसकी वजह से किसी भी सदस्य के व्यवसाय से जुडी किसी भी समस्या का निदान बहुत ही आसानी से हो जाता है. चाहे वह समस्या टीम मैनेजमेंट, लीडरशिप या टाइम मैनेजमेंट की हो।
लर्निंग बैगर्स 3 अप्रैल 2022 को एक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. इस इवेंट को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के सभी उधमियों से जुडी चुनौतियों में सहयोग करना एवं सभी उधमियों को एक स्थान पर लाकर उनके व्यवसाय को आगे बढाने में मुख्य भूमिका निभाना है। इस आयोजन में पूरे छत्तीसगढ़ से 300 से अधिक इंटरप्रेन्योर्स शामिल हो रहे हैं।
इस इवेंट में मुख्य वक्ता के रूप में सुधाचंद्रन आ रही है जो की एक जानी मानी फिल्मी हस्ती के साथ ही विख्यात मोटिवेशनल वक्ता भी हैं।
यह आयोजन होटल बेबीलोन कैपिटल, रायपुर में होगा। इस आयोजन में पहली बार बुकआर्चर अवार्ड शुरू किया जा रहा है जो की छत्तीसगढ़ के बेस्ट रीडर इंटरप्रेन्योर को दिया जायेगा जिससे की अन्य इंटरप्रेन्योर को भी रीडिंग, लर्निंग व षेयरिंग का प्रोत्साहन मिले।