लायंस क्लब रायपुर की प्री रीजन और जोन मीट का हुआ अयोजन
खेल में लायन कमलेश चावला लायंस क्लब रायपुर विमेन और लायन सरोज पांडे विजयी रही
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Mon, 20 Jun 2022 07:02:00 PM (IST)
Updated Date: Mon, 20 Jun 2022 07:02:39 PM (IST)

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय समाज सेवा संस्था लायंस क्लब रायपुर शिखर द्वारा होटल सालिटेयर में प्री रीजन और जोन मीट का अयोजन किया गया। रीजन चेयरपर्सन एम जे एफ लायन मधु यादव ने जानकारी दी कि जुलाई से नया सत्र प्रारंभ शुरू होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी डी जी लायन मनहर शाह जी, विषेश अतिथि पी डी जी लायन अमरजीत सिंह दत्ता, वा पी डी जी लायन रंजना छेत्रपाल रही।
सभा में 40 सदस्यों की उपस्थिति में लायन मनहर शाह जी ने अध्यक्ष, लायन अमरजीत सिंह दत्ता ने माइक्रो और डिस्ट्रिक चेयरपर्सन, और लायन रंजना छेत्रपाल ने सचिव और कोषाध्यक्ष की स्कूलिंग की, और सभा को सम्बोधित किया। रीजन एडवाइजर, लायन सरोज पांडेय, रीजन सचिव लायन चन्द्रकान्ता ओसवाल और रीजन पी आर ओ लायन प्रेम प्रकाश शर्मा ने सदस्यों को विविध गतिविधियो को संबोधित किया। जोन चेयरपर्सन लायन सोनाली शर्मा और लायन दीपाली पाल ने डिस्ट्रिक गवर्नर द्वारा किए प्रोजेक्ट सार्थक के बारे में जानकारी दी।
लायन निर्लेश वर्मा ने माई लायन और माई एल सी आई पर आनलाइन रिपोर्टिंग की जानकारी दी।
सभा को खुशनुमा माहौल में बनाते वर्षा ऋतु से संबंधित एक खेल का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
सभा के पश्चात हाई टी का किया गया आयोजन
खेल में लायन कमलेश चावला लायंस क्लब रायपुर विमेन और लायन सरोज पांडे विजयी रही। अंत में सभी सदस्यों ने रीजन 6 को डिस्ट्रिक में शिखर पर पहुंचाने का प्रण लिया। रीजन चेयरपर्सन, और दोनो जोन चेयरपर्सन ने सत्र भर एकमत से सभी की सहमति से कार्य करने का निर्णय लिया।