PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने विजय शंखनाद रैली की सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने G-20 सम्मेलन लेकर चंद्रयान और फिर छ्त्तीसगढ़ की राजनीति सहिच कांग्रेस सरकार की खामियां और बीजेपी सरकार की खूबियों की बात की। इससे पहले पीएम मोदी ने यहां 6,350 करोड़ की रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित किया। प्रदेश के नौ जिलों में ''क्रिटिकल केयर ब्लाक'' की सौगात और एक लाख सिकलसेल परामर्श कार्डों का वितरण भी किया। इन तीन रेल परियोजनाओं से क्षेत्र में रोजगार, आवागमन की सुविधा बढ़ने के साथ-साथ कोयले के परिवहन में भी आसानी होगी।
मैंने आपको गारंटी दी थी कि देश के गरीब को सशक्त बनाऊंगा। सिर्फ 5 सालों में ही 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। ये इसलिए हुआ क्योंकि भाजपा सरकार ने गरीबों के हित में योजनाएं बनाई। भाजपा ने गरीबों को गरीबी से लड़ने के साधन दिए।
छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस के ATM की तरह उपयोग किया जा रहा है। झूठा प्रचार और आकंठ भ्रष्टाचार ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पहचान है। वे तो कहते हैं बहुत सालों बाद मौका मिला है, आगे नहीं मिलने वाला, यही समय है जितना हो सके लूटो। कांग्रेस और भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है।
छत्तीसगढ़ की भूमि श्री राम जी का ननिहाल है। हमारे देश के खिलाफ जो साजिश हो रही है, उससे जागरुक करने आया हूं I.N.D.I.A गठबंधन पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये घमंडिया गठबंधन है। अब INDI गठबंधन ने तय किया है कि वे भारत की सनातन संस्कृति को समाप्त करके रहेगा यानी जो संस्कृति हज़ारों साल से भारत को एक किए हुए है, ये लोग सत्ता के लालच में उसे तोड़ना चाहते हैं। सनातन संस्कृति वह है जिसमें भगवान राम शबरी को मां कहकर उनके जूठे बेर खाने का आनंद लेते हैं।
एक समय था जब छत्तीसगढ़ केवल नक्सली हमलों और हिंसा के लिए जाना जाता था। भाजपा सरकार के प्रयासों के बाद आज छत्तीसगढ़ की पहचान यहां किए गए विकास कार्यों से हो रही है।
कांग्रेस घोटालों की राजनीति करती है, उसमें कांग्रेस नेताओं की तिजोरी भरती है। गरीब कल्याण में भले पीछे हों लेकिन भ्रष्टाचार में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। आप कल्पना करिए, अगर कोई गाय के गोबर में भी भ्रष्टाचार करे तो उसकी मानसिकता क्या होगी।
पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि जिस तरह से कहा जाता है कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, उसी तरह से पूरा विश्व कह रहा है भारत का चंद्रयान सबसे बढ़िया। पूरे देश में आजकल उत्सव का माहौल है, ऐसे में हर खुशी डबल हो गई है। कुछ ही दिन पहले हमारे वैज्ञानिकों ने भारत को चांद पर पहुंचा दिया। भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच पाया था।
#WATCH पूरे देश में आजकल उत्सव का माहौल है, ऐसे में हर खुशी डबल हो गई है। कुछ ही दिन पहले हमारे वैज्ञानिकों ने भारत को चांद पर पहुंचा दिया। भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच पाया था। जैसे छत्तीसगढ़ में कहते हैं- छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, वैसे ही आज… pic.twitter.com/eEuYSfJfig
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
विजय शंखनाद रैली
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 14, 2023
https://t.co/41bm3TcDrP
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ जिले कोडातराई सभा स्थल पहुंच चुके हैं। पीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, बीजेपी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मौजूद हैं। पीएम मोदी देर में विजय शंखनाथ रैली को संबोधित करेंगे।
खुले वाहन में सवार होकर पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंचे। लोगों ने अपने मोबाइल की टार्च जलाकर किया स्वागत
#WATCH छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ में रोड शो कर रहे हैं। pic.twitter.com/HNNCjcaa08
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ हमारे लिए देश के विकास के पावर हाउस की तरह है। देश को भी आगे बढ़ने की ऊर्जा तभी मिलेगी, जब उसके पावर हाउस अपनी पूरी ताकत से काम करेंगे। इसी सोच के साथ बीते 9 वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर काम किया है।
पीएम मोदी ने G20 सम्मेलन का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले G20 सम्मेलन के दौरान बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आए थे। ये सभी भारत के विकास और गरीब कल्याण के प्रयासों से प्रभावित होकर गए हैं। आज दुनिया की बड़ी-बड़ी संस्थाएं भारत की सफलता से सीखने की बात कर रही है।
रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में लगभग 6,350 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाएं देश को समर्पित की।
#WATCH रायगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में लगभग 6,350 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाएं देश को समर्पित की। https://t.co/uTAnKsr9C9 pic.twitter.com/LZgyB3PQop
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का वितरण करने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
#WATCH रायगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड वितरण किया। pic.twitter.com/gRw8kr3L3U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ जिले के ओ पी जिंदल एयरपोर्ट पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत मुख्य सचिव अमिताभ जैन , डीजीपी अशोक जुनेजा , कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने गुलदस्ता भेंटकर प्रधानमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया।
कोडातराई सभा स्थल जाने से पहले 8 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। इस जाम में विधायक का काफिला भी फंस गया। जिसके बाद विधायक पैदल ही सभा स्थल जाने के लिए निकल पड़े।
Modi Visit Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का विरोध जताने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए सभा स्थल के लिए रवाना हुए। उनके हाथों में सरकार के खिलाफ स्लोगन लिखी तख्तियां थीं। उसी दौरान वहां मौजूद पुलिस ने सभी को रोक कर हिरासत में ले लिया।
प्रधानमंत्री मोदी के रायगढ़ आगमन की तैयारी पूर्ण हो गई है। कोडातराई सभा स्थल में मंच समेत दो लाख वर्ग फीट में तीन डोम बनाए गए हैं, जिसमें मुख्य डोम की लंबाई 660 चौड़ाई 180 फीट है। जिला प्रशासन व पुलिस के आलाधिकारी तथा भाजपा नेताओं की टीम सभा स्थल पर मौजूद है। कार्यक्रम स्थल पर किसी तरह कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस के आलाधिकारी हर गतिविधियों पर नजर बनाएं हुए हैं।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा से जुड़ी हर छोटी बड़ी बातों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पीएम मोदी की सभा को लेकर कोडातराई मुख्य मार्ग शहर से लगे बाईपास चौक में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसी के चलते सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए तीन स्तर में जांच के बाद सभा स्थल नेशनल हाईवे मार्ग में वाहनों को जाने की अनुमति होगी।
PM Modi Raigarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायगढ़ आगमन पर कांग्रेस ने उनसे सवाल पूछा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पूछा कि छत्तीसगढ़ के किसानों के प्रति वे इतनी दुर्भावना क्यों रखते हैं? उनकी सरकार लगातार छत्तीसगढ़ के किसानों के खिलाफ निर्णय क्यों लेती है? छत्तीसगढ़ से चावल लेने का कोटा क्यों घटाया?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में कल कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के नए-नए द्वार खुलेंगे।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में कल कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां रहने वाले लोगों के…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 13, 2023
चुनावी वर्ष में छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है। अगले 15 दिन के भीतर वह दो बार छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। रायगढ़ में दौरे के बाद दूसरा दौरा 28 सितंबर को फिर से है। भाजपा की ओर से प्रदेश में निकाली जा रही है परिवर्तन यात्रा के समापन के दिन बिलासपुर में प्रधानमंत्री की सभा प्रस्तावित है।
विशेष रूप से जनजातीय जनसंख्या के बीच सिकल सेल रोग के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से, सिकल सेल रोग की जांच की गई है। प्रधानमंत्री एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का भी वितरण करेंगे।
प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 210 करोड़ रुपये की लागत की 50 बिस्तरों वाले ''क्रिटिकल केयर ब्लाक'' का भी शिलान्यास करेंगे। इनमें दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ जिला शामिल है
छत्तीसगढ़ में अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव 2023 में जीत सुनिश्चित करने के साथ-साथ भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 को लक्ष्य बनाकर चल रही है। पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा क्षेत्रों में से नौ सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी रायपुर में लगभग 7,600 करोड़ रुपये की लागत वाली आठ परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया था।
पेंड्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन का निर्माण 516 करोड़ में हुआ है। यह 50 किमी लंबी है। चांपा- जामगा रेलखंड के बीच 98 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन का निर्माण 796 करोड़ से किया गया है। नई रेल लाइनों से क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार होगा। पर्यटन-रोजगार दोनों के अवसर बढ़ेंगे।
छत्तीसगढ़ पूर्व रेल परियोजना चरण-1 को महत्वाकांक्षी पीएम गतिशक्ति-बहुआयामी-माडल कनेक्टिविटी के लिए राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जा रहा है। इसमें खरसिया से धरमजयगढ़ तक 124.8 किलोमीटर की रेल लाइन शामिल है, जिसमें गारे-पेलमा के लिए एक छोटी लाइन और छाल, बरौद, दुर्गापुर व अन्य कोयला खदानें को जोड़ने वाली 3 फीडर लाइनें शामिल हैं। लगभग 3,055 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह रेल लाइन विद्युतीकृत ब्राड गेज लेवल क्रासिंग और यात्री सुविधाओं के साथ फ्री पार्ट डबल लाइन जैसी व्यवस्था से सुसज्जित है। यह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्थित मांड-रायगढ़ कोयला क्षेत्रों से कोयला परिवहन के लिए रेल सुविधा देगी।
रेल परियोजनाओं में छत्तीसगढ़ पूर्व रेल परियोजना चरण-1, चंपा से जमगा के बीच तीसरी रेल लाइन, पेंड्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन और तलाईपल्ली कोयला खदान को एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन (एसटीपीएस) से जोड़ने वाली एमजीआर (मेरी-गो-राउंड) प्रणाली शामिल है।